जाने कैसी है कमेंटेटर Atul Vasan की पर्सनल लाइफ, बड़ा ही दिलचस्प है करियर भी

Smina Sumra
2 Min Read

Atul Vasan: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रहे अतुल वासन का क्रिकेट कैरियर बहुत ही सीमित रहा है। साद 1968 में दिल्ली में पैदा हुए Atul Vasan अपने स्कूल से समय से ही बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेलते थे। आज हम आपको इस पूर्व क्रिकेटर की परिवार और पत्नी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हैं।

भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेलकर Atul Vasan ने 94 रन बनाए हैं और 10 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने 9 वनडे इंटरनेशनल मैच में 11 विकेट लिए हैं।

उनका करियर सीमित रहने का कारण उनकी पर्सनल लाइफ नहीं बल्कि उनकी हेल्थ प्रॉब्लम है। इंजरी होने के कारण वह (Atul Vasan) अपने करियर में ज्यादा मैच नहीं खेल पाए और उस बाद टेलीविजन पर क्रिकेट विश्लेषक और कमेंटेटर के तौर पर काम करने लगे।

वासन (Atul Vasan) के करियर का सबसे शानदार सीजन 1989-90 में था जब उन्होंने शेष भारत के खिलाफ एक मैच में पांच विकेट लिए और दिल्ली को ईरानी ट्रॉफी जीतने में मदद की थी।

अतुल वासन (Cricketer Atul Wassan’s wife) की पत्नी का नाम सोनू वासन है। अतुल वासन और सोनू वासन के (Cricketer Atul Wassan Family) दो बच्चे बेटी अवंतिका वासन और बेटा आयुष्मान वासन है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *