जानिए कितनी संपत्ति के मालिक थे सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 के विनर रह चुके टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों के बारे में अभी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।
कितनी है कुल संपत्ति?
रियल स्टेट में निवेश, टीवी सीरियल, फिल्मों और रियलिटी शो को होस्ट करके उन्होंने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी। बात कर उनकी कुल संपत्ति की तो वह 8.80 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे।
एक्टिंग के अलावा वह ब्रांड इंडोर्समेंट से भी काफी अच्छी रकम कमाते थे। कई सूत्रों की माने तो टीवी सीरियल्स में 1 एपिसोड के वह ₹60,000 से भी अधिक चार्ज करते थे। अलग-अलग सीरियल में काम करते हुए वह 1 साल में एक करोड़ रुपए से अधिक आय करते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जो कुछ भी कमाते थे उसमें से उदारता से दान करते थे। सिद्धार्थ शुक्ला सामाजिक कार्यों में बहुत भाग लेते थे। सिद्धार्थ शुक्ला अपने परिवार के साथ मुंबई में अपने घर में रहते थे, यह घर उन्होंने हाल ही में खरीदा है।
वाहनों के शौकीन थे सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला को वाहनों का भी बहुत शौक था। उनके पास एक बीएमडब्ल्यू एक्स5, हार्ले-डेविडसन फैट बॉब मोटरसाइकिल थी। एक मॉडल के तौर पर जाना-पहचाना नाम होने के बावजूद सिद्धार्थ शुक्ला सादा जीवन जीना पसंद करते थे।
शुक्ला को मुंबई के लोखंडवाला मार्केट में घूमते हुए देखा गया। आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने भी हाल ही में अपना डिजिटल डेब्यू किया था, वह ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में नजर आए थे।