जानिए सिब्लिंग्स डे का इतिहास, महत्व और उद्देश्य, इन फिल्मों के साथ मनाएं ये दिन

सिब्लिंग्स की बात कुछ अलग है. यह शब्द सुनते ही हमारे चेहरे पर खुद-ब-खुद मुस्कुराहट आ जाती है. इन्हीं से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और लड़ाई भी. भाई-बहन का रिश्ता बहुत प्यारा और अनमोल होता है. इसी को देखते हुए साल के 365 दिनों में से एक दिन सिब्लिंग्स के नाम है. हर साल पूरा विश्व 10 अप्रैल को सिब्लिंग्स डे के रूप में मनाता है.
इस दिन का इतिहास
सिब्लिंग्स डे की शुरुआत के पीछे क्लाउडिया एवर्ट नाम की एक अमेरिकी महिला है. उन्होंने बहुत कम उम्र में अपने भाई और बहन को खो दिया था. इसी कारण भाई-बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए इस दिन को मनाने की पहल की गई थी. पहला सिब्लिंग्स डे 1995 में मनाया गया था.इतना ही नहीं क्लाउडिया एवर्ट ने भाई-बहन के लिए एक फाउंडेशन की भी स्थापना की. एसडीएफ उन भाई-बहनों को एकजुट करने का प्रयास करता है, जो दूरी, परिस्थिति, जन्म या पारिवारिक मुद्दों की वजह से अलग हो गए हैं.
सिब्लिंग्स के नाम होता है यह दिन
भाई-बहन जीवन का एक बहुत अहम हिस्सा होते हैं. उनकी उपस्थिति को मनाना और धन्यवाद करना ही इस दिन का उद्देश्य है. इस दिन सिब्लिंग्स आपस में मिलकर कुछ स्पेशल कर सकते हैं. उपहार दे सकते हैं. आपके जीवन में सिब्लिंग्स का कितना महत्व या योगदान है, उन्हें ये बता सकते हैं. इन सबके आलावा सारे सिब्लिंग्स आपस में मिलकर मूवी भी देख सकते हैं.
सिब्लिंग्स डे पर देखें ये फिल्में –
1. दिल धड़कने दो
अनिल कपूर, शेफाली शाह, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म दिल धड़कने दो बॉलीवुड में बनी सर्वश्रेष्ठ पारिवारिक फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में रणवीर और प्रियंका ने भाई-बहन का किरदार निभाया था. सिब्लिंग्स के साथ मिलकर इस दिन का आनंद उठाया जा सकता है.
2. कपूर एंड संस
कपूर एंड संस फिल्म में फवाद खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भाइयों की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में भी सिब्लिंग्स की बहुत अच्छी कहानी दिखाई गई है.
3.वीरे दी वेडिंग
वीरे दी वेडिंग फिल्म में 4 दोस्तों के बहन जैसे रिश्ते को दिखाया गया था. ऐसे में अगर आप भी किसी दोस्त के साथ सिब्लिंग्स जैसा रिश्ता साझा करते हैं, तो आप सिब्लिंग्स डे पर वीरे दी वेडिंग मूवी देख सकते हैं.