जाने सतीश कौशिक के बाद कौन-कौन है उनके परिवार में शामिल, किसके थे करीब

Durga Pratap
4 Min Read

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर, बेस्ट कॉमेडियन और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को अचानक हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। देखा जाए तो सतीश कौशिक की उम्र 66 वर्ष की हो चुकी थी, लेकिन इनकी मृत्यु की खबर सुनकर इनके करीबी दोस्तों रिश्तेदार को बड़ा झटका लगा है। सतीश कौशिक के सबसे करीब उनकी 10 साल की बेटी है जो कि फिलहाल अपने पिता की मृत्यु की खबर सुनकर हैरान हो गई है।

सोशल मीडिया पर कई लोग कमेंट करते हुए बता रहे हैं कि सतीश कौशिक ज्यादातर अपनी तस्वीरें अपनी बेटी के साथ शेयर करना पसंद करते थे। यह तो आप सभी जानते हैं कि सतीश कौशिक ने फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाकर लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। हम आपको बताते हैं कि उनके परिवार में और कौन-कौन से सदस्य है और कौन किस से कितना करीब है?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Satish Kaushik (@satishkaushik2178)

ये है सतीश के फैमिली मेंबर 

आइए हम आपको सतीश कौशिक की निजी जिंदगी के बारे में बताते हैं। सतीश कौशिक ने 1985 के दौरान शशि नाम की लड़की से शादी की थी। लेकिन आगे चलकर 1996 के दौरान शशि ने एक नन्हे से बच्चे को जन्म दिया, लेकिन वह बच्चा सिर्फ 1 साल तक ही जीवित रहा और फिर उसके अचानक मृत्यु हो गई। शादी के कई साल बाद 2012 में सरोगेसी की मदद से सतीश कौशिक एक नन्ही सी बच्ची के पिता बने जिसका नाम वंशिका है।

अपने कई बार देखा होगा कि सतीश कौशिक अपनी बेटी के साथ ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते थे। दरअसल देखा जाए तो सतीश कौशिक को अपनी बेटी और पत्नी के साथ घूमना बेहद पसंद था। यहां तक कि वे शूटिंग के दौरान अपनी पत्नी और बेटी को सूट पर भी लाते थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि सतीश कौशिक ने अपने परिवार को हमेशा वक्त दिया है यहां तक कि उनके लाइफस्टाइल में कोई कमी ना रहे इसलिए वह दिन रात मेहनत भी करते थे।

एक बार इंटरव्यू के दौरान सतीश कौशिक ने बताया था कि उनकी बेटी बिल्कुल उन्हीं की तरह है। यहां तक कि बाप बेटी की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी थी, लेकिन जैसे ही परिवार वालों को पता चला कि सतीश कौशिक की मृत्यु हो गई है, तो सब को बहुत बड़ा झटका लगा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Satish Kaushik (@satishkaushik2178)

सतीश कौशिक का फिल्मी करियर 

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सतीश कौशिक ने जीरो से अपने करियर की शुरुआत की थी। यहां तक की उनकी कड़ी मेहनत के कारण वह लोगों के दिलों में अपनी बेहतरीन जगह बना चुके हैं। 13 अप्रैल 1956 के दौरान हरियाणा के छोटे से गांव में सतीश कौशिक का जन्म हुआ था।

सतीश कौशिक ने अपने गांव से ही अपनी पढ़ाई पूरी की और अपनी हाई स्टडी के लिए वे दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में जॉइनिंग कर अपने करियर की शुरुआत की। 1986 के दौरान ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म के कारण सतीश कौशिक को असली पहचान मिली थी। यहां तक कि ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म में कैलेंडर का किरदार निभा कर सतीश कौशिक बेहतरीन एक्टर और कॉमेडियन बन गए।

Share This Article
Leave a comment