सलमान खान और उनके जीजा आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। अपनी दूसरी फिल्म को लेकर आयुष शर्मा काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। पहली बार अंतिम के कारण उन्हें सलमान खान के संग काम करने का मौका भी मिला। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया, अब रिलीज का बेसब्री से फैंस को इंतजार है। फिल्म में आयुष शर्मा जबरदस्त स्टंट करते हुए दिखाई देने वाले हैं हालांकि एक सीन के दौरान आयुष शर्मा काफी अनकम्फर्टेबल हो गए थे।
अंतिम फिल्म के लिए जब आयुष शर्मा एक्ट्रेस महिमा मकवाना के संग होने लगा सॉन्ग शूट कर रहे थे तो उन्हें इंटीमेट सीन देने थे। इस दौरान जब आयुष को ये पता चला कि उन्हें किसिंग सीन देना है तो उनकी एक दम से हालत खराब होने लगी। आयुष ने जूम को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि इस दौरान उनके दिमाग में हजारों बातें चलने लगी थी। आयुष को ऐसा लग रहा था कि जब उनकी पत्नी अर्पिता और बच्चे इस सीन को देखेंगे तो उनका कैसा रिएक्शन होगा।
इंटरव्यू में आयुष शर्मा ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर से उन्होंने गुजारिश की थी ‘प्लीज सर मेरे साथ ऐसा मत कीजिए, ये एक गैंगस्टर फिल्म है इसलिए लव स्टोरी पर फोकस ना करें वही ठीक रहेगा। महिमा के पास जाकर भी आयुष ने कहा कि वो डायरेक्टर से बोल दें कि इस सीन को करने में उन्हें दिक्कत हो रही है।
सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम 26 नवंबर को दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में सलमान खान पुलिस की भूमिका में तो आयुष शर्मा गैंगस्टर की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।