जानिए डांसर सपना चौधरी की बाउंसर पूनम पंडित को लेकर क्यों खड़ा हुआ है बखेड़ा,शूटिंग में जीता था गोल्ड मेडल ?

जानिए डांसर सपना चौधरी की बाउंसर पूनम पंडित को लेकर क्यों खड़ा हुआ है बखेड़ा,शूटिंग में जीता था गोल्ड मेडल  ?

मुजफ्फरनगर में हुए ‘भारतीय किसान यूनियन (BKU)’ के ‘किसान महापंचायत’में एक महिला किसान नेता के साथ बदसलूकी हुई। इसके बाद पूनम पंडित नाम की ये महिला नेता चर्चा में आईं। कभी हरियाणा के करनाल में नौकरी के लिए गईं पूनम पंडित मशहूर डांसर और मॉडल सपना चौधरी की बाउंसर हुआ करती थीं।

जब पूनम पंडित से पूछा गया कि कई युवा आपसे शादी करने के लिए कतार लगाए खड़े हैं, तो उन्होंने मुस्कुरा कर कहा कि वो शादी भी कर लेंगी।लेकिन तब जब तीनों कृषि कानून वापस कर लिए जाएं।

पूनम पंडित की माने तो कोई अगर सीधे आकर उनसे कहे कि उसे शादी करनी है और क्यों करनी है, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, उन्होंने चेताया कि वो किसी की हनक बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं।

क्यों हुआ था विवाद ?

हाल ही में उनकी पूनम पंडित की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुए हैं, जिसमें वो मेरठ भाजपा कार्यालय में बैठी हुई दिख रही हैं। जिसके बाद से ही लोग उन्हें बीजेपी का एजेंट बताने लगे और मुजफ्फरनगर में मंच पर चढ़ने नहीं दिया।

पूनम ने कहा कि सोमवार को मेरठ के मोदीपुरम में खिलाड़ी विनोद के ऑफिस में संयुक्त खेल मोर्चा की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें भाजपा के पोस्टर एडिट कर के लगा कर वायरल किए जा रहे हैं। BKU का कहना है कि पूनम पंडित उसके संगठन से जुड़ी हुई नहीं हैं।

 

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *