माता-पिता बनने वाले हैं ‘कुंडली भाग्य’ फेम अभिनेता धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा

माता-पिता बनने वाले हैं ‘कुंडली भाग्य’ फेम अभिनेता धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा

टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में अभिनेता धीरज धूपर ने करण लूथरा की भूमिका से सभी का दिल जीत लिया। इस सीरियल ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया।अब एक ऐसी खुशखबरी सामने आई है, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस झूम उठेंगे। दरअसल, धीरज और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा बहुत जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।इस खूबसूरत कपल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी खुशी बांटी है।

अगस्त में मां बनेंगी धीरज की पत्नी विन्नी

धीरज की पत्नी और टीवी अभिनेत्री विन्नी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए इस खुशी के मौके पर सभी को सरप्राइज दिया है।उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हम अगस्त, 2022 ️में एक छोटे चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।’ इससे साफ जाहिर होता है कि विन्नी इस साल अगस्त में मां बनेंगी।शेयर की गई एक तस्वीर में यह कपल एक-दूसरे को प्यार से किस करते हुए दिखा है।

 

 

मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं धीरज-विन्नी

पहली तस्वीर में कपल ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की कॉपी भी दिखाई है। दूसरी तस्वीर में वे दोनों बेबी बंप पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं। चेहरे पर उनकी खुशी साफ झलक रही है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल यह कपल मालदीव में छुट्टियां मना रहा है। जैसे ही उन्होंने खुशखबरी की घोषणा की, इंडस्ट्री के उनके दोस्तों और शुभचिंतकों ने जमकर बधाइयां दी हैं।बधाइयों और शुभकामनाओं को पाकर यह कपल फूले नहीं समा रहा है।

इन सितारों ने दी धीरज-विन्नी को बधाइयां

एक हार्ट इमोजी के साथ अभिनेत्री हिना खान ने धीरज और विन्नी को बधाई भेंट की है। हिना ने अपने कमेंट में लिखा, ‘आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।’किश्वर मर्चेंट ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘मुझे लग ही रहा था, पता नहीं क्यों। बधाई हो। वैसे मेरा बेबी भी अगस्त में आया था।’मोहित मलिक, शाइनी दोशी, रुस्लान मुमताज, कीर्ति केलकर, सुरभि चंदना और रिद्धि डोगरा जैसे सितारों ने भी कपल को बधाई दी।

2016 में हुई थी दोनों की शादी

धीरज और विन्नी ने नवंबर, 2016 में काफी धूमधाम से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात ‘माता पिता के चरणों में स्वर्ग’ के सेट पर हुई थी।2009 में दोनों की पहली मुलाकात हुई और फिर दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे। एक इंटरव्यू में कपल ने बताया था कि दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया था।अब शादी के लगभग 6 साल बाद दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *