अपने पहले सीरियल के लिए स्मृति ईरानी को मिलते थे मात्र 1800 रुपए, नहीं हो रहा था गुजारा

Muskan Baslas
3 Min Read

Smriti Irani First Income : यूं तो कुछ लोगों का सफर इतना संघर्ष भरा होता है कि हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि उन्होंने अपनी एक सफलता को पाने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना किया था. ऐसा ही कुछ सीरियल “क्योंकि सास भी बहू थी…” की तुलसी यानी स्मृति ईरानी ( Smriti Irani )  के साथ हुआ था. फिल्मी दुनिया से राजनीति तक का सफर उनके लिए भी आसान नहीं था. आज स्मृति ईरानी एक अच्छे मुकाम पर हैं लेकिन यह मुकाम उन्हें काफी सारे संघर्षों ( Smriti Irani life struggle ) को पार करके मिला है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने ऐसे किस्से सुनाए. जिसे सुनकर हर कोई हैरान था.

स्मृति के अनुसार उनका शुरुआती जीवन काफी साधारण रहा था. वैसे तो आज भी वह एक साधारण तरीके से ही अपना जीवन जीती हैं लेकिन उस वक्त उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह खुद का एक वाहन भी खरीद पायें. फिल्म के सेट पर उन्हें एक ऑटो ( Smriti Irani biography ) से जाना पड़ता था.

फिल्म के सेट पर उनका मेकअप मैन भी अपनी कार से आता था लेकिन जब वह सभी के सामने फोटो से उतरती थीं तो सभी को लगता था कि स्मृति की हालत बहुत ज्यादा खराब है. आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ( Smriti Irani first income ) अभी काफी चर्चा में रही थीं. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी सैलरी को लेकर भी काफी बड़ी बात कही थी.

स्मृति ईरानी ने बताया उस वक्त सीरियल की जानी-मानी प्रोड्यूसर शोभा कपूर ( Smriti Irani with shobha kapoor ) का अलग ही रुतबा था. जब भी कोई नया कलाकार आता था वह उनको ज्यादा पैसे ऑफर नहीं करती थी.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में शुरुआती 1 साल तक उन्हें सिर्फ 1800 रुपये मिलते थे. उनके पास कोई कोई खर्च करने वाला नहीं था. उन्हें अपना गुजारा खुद ही चलाना था इसलिए वह हमेशा फिल्म के सेट पर ऑटो से जाया करती थी.

 

स्मृति ईरानी ने शोभा कपूर का एक रूल और बताया कि उनके सेट पर नियम था कि वहां कोई ना तो चाय पिएगा और ना ही खाना खाएगा. इसकी वजह तो नहीं पता कि शोभा कपूर ने यह नियम क्यों बनाया लेकिन उनके इस रूल को शोभा कपूर की बेटी एकता कपूर ने तोड़ दिया. आज के समय में उस प्रोडक्शन हाउस को एकता कपूर बड़ी ही बेह्तरीन तरीके से संभाल रहीं हैं.

Read More : 

अपनी जिंदगी में अमीर जरूर बनते हैं इस महीने में जन्मे लोग, जानिए कौन सा है महीना

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *