14 साल बाद टीवी पर होगी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की धमाकेदार वापसी

Shilpi Soni
4 Min Read

एकता कपूर का सुपरहिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। एकता कपूर का ये शो एक बार फिर से टीवी पर दस्तक देने वाला है। खुद एकता कपूर ने इस बात का खुलासा किया है कि सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर से टीवी पर लौटने की तैयारी कर रहा है।

अब आप सोच रहे होंगे कि एकता कपूर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ तरह सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का भी दूसरा सीजन बना रही हैं। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के कलाकार अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं? | Bollywood News Hindi

एकता कपूर तो सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को री रन करवाने की प्लानिंग कर रही हैं। इस हफ्ते सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ स्टार प्लस पर दस्तक देने वाला है। दर्शक रोज शाम 5 बजे सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के एपिसोड देख सकेंगे।

एकता कपूर ने लिखी ये बात

सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के बारे में बात करते हुए एकता कपूर ने लिखा, ‘इस प्रोमो की एक झलक देखते ही पुरानी सारी यादें ताजा हो गईं। आज पीछे मुड़ कर देखती हूं तो काफी कुछ नजर आता है। इस शो का हर सीन इसे खास बनाता है। उसी प्यार के साथ दोबारा इस शो के साथ जुड़िए हर शाम 5 बजे स्टार प्लस पर…।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

स्मृति ईरानी को शो ने दिलाई थी पहचान

21 Years of Kyunki Saas Bhi kabhi Bahu Thi, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 21 Years of Kyunki Saas bhi Kabhi Bahu Thi, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 21 साल,

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी ने तुलसी की भूमिका निभाई थी। ये सीरियल उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था। तुलसी के रोल ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलवाई थी। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी के इतिहास का पहला शो था, जिसने एक हजार एपिसोड पूरे किए थे। 3 जुलाई 2021 को शो के 21 साल पूरे होने की खुशी में एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस पर स्मृति ईरानी ने लिखा था, ‘जिन्होंने इस शो के लिए काम किया और जिन्होंने इस शो को  देखा। इन यादों के लिए सबका धन्यवाद।’

इन बड़े सितारों  ने किया काम

एकता कपूर के इस सीरियल में कई बड़े सितारों ने काम किया। कई बॉलीवुड एक्टर्स ने इसी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें  मौनी रॉय, अमर उपाध्याय,  सुधा शिवपुरी, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, रक्षंदा खान जैसे एक्टर शामिल हैं।

Facts: ऐसे आया था 'क्योंकि सास भी..' में 'तुलसी' का आइडिया, इस एक्टर को पहले मिला था मिहिर का रोल | 21 years of tv serial kyunki saas bhi kabhi thi smriti

गौरतलब है कि सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने टीआरपी लिस्ट पर 9 साल तक राज किया है। इस समय को सास बहू डेलीसोप एरा के नाम से जाना जाता है। उस जमाने में हर कोई सास बहू की कहानियां देखना पसंद करता था।

सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने साल 2000 में टीवी पर दस्तक दी थी। एक बार फिर से एकता कपूर का ये शो टीवी पर दस्तक देगा। ऐसे में आप सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को लेकर कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *