भागते- भागते फंसे ललित मोदी, पहले लंदन हाईकोर्ट अब सिंगापुर हाईकोर्ट, में मानहानि से जुड़ा एक मामला हुआ दर्ज

Sumandeep Kaur
5 Min Read
Lalit-Modi-now-faces-defamation-case-in-Singapore-high-court

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाउंडर ललित मोदी के खिलाफ सिंगापुर में मानहानि से जुड़ा एक मामला दर्ज हुआ है। यह मामला पूर्व मॉडल और एंजेल निवेशक गुरप्रीत ‘ब्लू’ गिल मैग (Gurpreet ‘Blu’ Gill Maag) और उनके पति डेनियल मैग ने इस महीने सिंगापुर हाईकोर्ट में दर्ज कराया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ललित मोदी फंस गए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फ़ाउंडर ललित मोदी के ख़िलाफ़ सिंगापुर में मानहानि का मामला दर्ज हुआ है।  यह मामला पूर्व मॉडल और एंजेल निवेशक गुरप्रीत ‘ब्लू’ गिल मैग और उनके पति डेनियल मैग ने इस महीने सिंगापुर हाईकोर्ट में दर्ज कराया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ललित मोदी फंस गए हैं।
लंदन की अदालत ने धोखाधड़ी मामले में ललित मोदी को बरी कर दिया था. अपील की अदालत ने उच्च न्यायालय के पहले के फैसले को पलटने के माग के अनुरोध को खारिज कर दिया था।

लंदन हाईकोर्ट में चल चुका है मामला

अब गुरुप्रीत के दावे के मुताबिक ललित मोदी ने जानबूझकर भ्रामक या झूठे दावे किए कि स्पेन और अबू धाबी के शाही परिवारों से लेकर कोफी अन्नान, शरद पवार, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नाओमी कैंपबेल और कई अन्य मशहूर हस्तियां और प्रभावशाली व्यक्ति इस स्टार्टअप के संरक्षक और निवेशक हैं।

आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी को लंदन की एक अदालत ने दीवालिया घोषित किया था. लंदन हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले के बारे में ललित मोदी ने तथ्यात्मक रूप से गलत पोस्ट किया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि गुरुप्रीत और उनके पति ने बिना किसी डॉक्यूमेंट्री सपोर्ट के जान-बूझकर झूठी गवाही पेश की ललित मोदी पर 125 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. यह मामला साल 2008 का है. उस समय ललित मोदी आईपीएल के कमिश्नर थे।
आईपीएल 2010 के आयोजन के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। आईपीएल के संचालन में वित्तीय अनियमितताओं और दो नई टीमों की नीलामी के दौरान ग़लत तरीक़े अपनाने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया था। ललित मोदी पर भारत में चल रहे मामलों के चलते वो एक लंबे वक़्त से लंदन में आत्मनिर्वासित होकर रह रहे हैं. लंदन में उनका पांच मंज़िला घर है. इसमें 14 कमरे और अंदर ही एक एलिवेटर है।

ललित मोदी पर कया है आरोप

ललित मोदी पर 125 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. यह मामला साल 2008 का है. उस समय ललित मोदी आईपीएल के कमिश्नर थे। ललित मोदी पर ये आरोप हैं।

  • आईपीएल के संचालन में वित्तीय अनियमितताएं
  • दो नई टीमों की नीलामी के दौरान ग़लत तरीक़े अपनाना
  • दूसरी कंपनियों और टाइटल्स के नाम से आईपीएल में पैसों का लेन-देन
  • 2010 आईपीएल से पहले टीमों की बोली के लिए अडानी और विडियोकॉन ग्रुप के मुफीद शर्तें रखना
  • मनी लॉन्ड्रिंग
  • कर चोरी
  • बोली-धांधली

ललित मोदी के ख़िलाफ़ सिंगापुर हाईकोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक ललित मोदी के ख़िलाफ़ सिंगापुर हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मामला पूर्व मॉडल और एंजेल निवेशक गुरप्रीत ‘ब्लू’ गिल मैग और उनके पति डेनियल मैग ने दर्ज कराया है।
इस महीने, गुरप्रीत और डेनियल ने सिंगापुर हाईकोर्ट में ललित मोदी के ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा दायर किया. यह मामला आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी के सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है।
इससे पहले, ललित मोदी पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का आरोप लगा था. सीयू सिंह ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर ललित मोदी पर अदालत की अवमानना करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि 30 मार्च 2023 को ललित मोदी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें न्यायपालिका की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने ललित मोदी को फटकार लगाई थी. साथ ही उन्हें सोशल मीडिया मंचों और राष्ट्रीय समाचार पत्रों में बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दिया था. ललित मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के 13 अप्रैल के आदेश का पालन करते हुए बिना शर्त माफी मांगी थी।

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है। सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं। सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment