करवाचौथ पर आ गए हैं एक से बढ़कर एक मंगलसूत्र के डिज़ाइन -देख लिए तो दिल में बस जायेंगे

Shilpi Soni
4 Min Read

 जिस दिन का हजारों महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है आखिरकार वो दिन आने वाला है। हम बात कर रहे हैं करवा चौथ के खास दिन की… अपने पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं करवा चौथ के दिन निर्जला व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर बिल्कुल दुल्हन की तरह तैयार होती हैं। इन सोलह श्रृंगारों के बीच जिस चीज की सबसे ज्यादा अहमियत होती है वो है मंगलसूत्र… सोने और काले मोतियों से पिरोए मंगलसूत्र को सुहाग की निशानी माना जाता है, यही वजह है कि सुहागिनों के लिए मंगलसूत्र काफी अहमियत रखता है। अगर, आप भी अपने करवा चौथ के लिए ट्रेंडी और डिजाइनर मंगलसूत्र की तलाश कर रही हैं तो आज हम आपको बताते हैं मंगलसूत्र के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस जिसे करवा चौथ पर  पहनकर आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखेंगी।

कस्टमाइज्ड मंगलसूत्र डिजाइन (Customized Design Mangalsutra)

जिस तरह महिलाएं मेहंदी डिजाइन में अपने पति का नाम लिखवाती हैं। उसी तरह अब आप मंगलसूत्र में भी अपने पति का नाम लिखवा सकती हैं। आजकल इस तरह के डिजाइन महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं।

सिंपल मगंलसूत्र डिजाइन (Simple Design Mangalsutra)

अगर आपको ज्यादा हैवी और डिजाइनर मंगलसूत्र पसंद नहीं है तो आप कुछ सिंपल में ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक सिंपल मंगलसूत्र के डिजाइन मिल जाएंगे। फोटो में दिखाया गया डिजाइन काफी अच्छा है, इतना ही नहीं आप इस तरह के मगंलसूत्र को किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

फ्लोरल मंगलसूत्र डिजाइन (Floral Design Mangalsutra)

आज कल मंगलसूत्र के फ्लोरल डिजाइन का काफी चलन हैं। इस डिजाइन की खासियत यह है कि यह देखने में भले ही सिंपल लगते हों लेकिन पहनने पर यह आपके पूरे लुक को बदल देगा।

मोर मंगलसूत्र डिजाइन (Mor Design Mangalsutra)

जिस तरह असल जिंदगी में मोर देखने में बेहद अच्छा लगता है, ठीक उसी तरह ज्वेलरी में भी मोर डिजाइन काफी फेमस है। अगर आप करवाचौथ के दिन पहनने के लिए यूनिक मंगलसूत्र की तलाश में हैं तो इस बार आपको मोर डिजाइन वाला मंगलसूत्र ट्राई करना चाहिए।

हैवी लुक गोल्ड मंगलसूत्र (Heavy Look Gold Mangalsutra)

अगर आप बिल्कुल ट्रेडिशनल मंगलसूत्र चाहती हैं तो लड़ी वाला गोल्ड और ब्लैक मोतियों से पिरोया हुआ मंगलसूत्र ले सकती हैं। ये मंगलसूत्र पहनने में बहुत हैवी लुक देता है।

रेड स्टोन मंगलसूत्र (Red Stone Mangalsutra)

अगर आप गोल्ड के मंगलसूत्र में सिंपल और ट्रेडिशनल डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो रेड स्टोन मंगलसूत्र बेस्ट ऑप्शन है। ब्लैक और गोल्ड मोतियों में पिरोया ये खूबसूरत रेड स्टोन गोल्ड मंगलसूत्र आपको डिफरेंट और यूनिक लुक देगा।

एथनिक डिजाइन गोल्ड मंगलसूत्र (Ethnic Design Gold Mangalsutra)

अगर आप मंगलसूत्र में शानदार लुक पाना चाहती हैं तो अपने एथेनिक वेयर से मैच करता हुआ मंगलसूत्र भी पहन सकती हैं। इस मंगलसूत्र में कलाकार का अद्भुत कौशल दिखाई देता है।

मिल्क्रेन डिजाइन मंगलसूत्र (Milcrane Design Mangalsutra)

छोटी काली मोतियों के साथ सिंपल सा डायमंड पेंडेंट आपके मंगलसूत्र को बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी लुक दे सकता है। गोल आकार के डायमंड में छोटी मोतियों को पिरो कर ये डिजाइन तैयार किया जाता है। बेहद खूबसूरत मिल्क्रेन फ्रेम डिजाइन में बनाया गया ये मंगलसूत्र आपको एलिगेंट और ब्यूटीफुल लुक देगा।

ट्रिपल हार्ट पेंडेंट मंगलसूत्र (Triple Heart Pendant Mangalsutra)

 

अगर आप बेहद ट्रेंडी और एलिगेंट मंगलसूत्र के डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो एक नजर ट्रिपल हार्ट पेंडेंट मंगलसूत्र की डिजाइन पर जरूर डालें। यकीन मानिए ये मंगलसूत्र दिखने में जितना एलिगेंट लग रहा है उससे कहीं ज्यादा पहनने में खूबसूरत दिखेगा और आपको क्लासी लुक देगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *