दोस्तों भारतीय टीम मैं बहुत से ऐसे खिलाड़ी आए हैं जिनका बैकग्राउंड इतना अच्छा नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई और एक सुप्रसिद्ध क्रिकेटर बन कर उभरे। आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी की बात करने वाले हैं जो किसान परिवार से आता था और अभी मजदूरी का काम भी किया करता था लेकिन अपनी मेहनत के दम पर भारतीय टीम में एक मध्यम गति का तेज गेंदबाज बनना और बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया तथा भारत की झोली में कई मैच डालें।
आज हम मुनाफ पटेल के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुनाफ पटेल को भरूच एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उनका जन्म 12 जुलाई 1983 को गुजरात के भरूच इलाके में हुआ था। मुनाफ पटेल के पिता का नाम मूसा पटेल था और वह एक किसान थे जबकि मुनाफ पटेल की माता जी का नाम सईदा पटेल था और वह एक ग्रहणी थी मुनाफ पटेल की एक बहन भी है जिनका नाम नूरजहां पटेल है। मुनाफ पटेल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था।
टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के बाद उन्होंने 2010 में तसलीमा से शादी कर ली और बाद में उनके 2 लड़के भी हुए वह अपनी शादी शुदा जिंदगी में खुश हाल है और अच्छे से अपना जीवन बिता रहे हैं।
मुनाफ पटेल ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में बनाई जगह
मुनाफ पटेल ने 9 मार्च 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते हैं इन्हें 3 अप्रैल 2006 को ही भारत की वनडे टीम में इंग्लैंड के खिलाफ भी मौका मिल गया और अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को खुश कर दिया .
T20 टीम में उन्हें 2011 में मौका दिया गया और अपना आखिरी टी-20 मैच भी उन्होंने 2011 में ही खेला था। उन्होंने अपना आखिरी क्रिकेट मैच 2011 में ही 31 अगस्त के दिन इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जो कि एक T20 फॉर्मेट का मैच था।
टेस्ट क्रिकेट के 13 मैचों में उन्होंने 35 विकेट अपने नाम किए थे। सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट इन्होंने खेला और 70 वनडे मैचों में 86 विकेट अपने नाम किए जबकि अपने करियर में मुनाफ पटेल ने तीन ही T20 मैच खेले और उन में 4 विकेट अपने नाम किए। आईपीएल में इन्होंने 63 मैच खेले और 74 विकेट अपने नाम किए।