जल्दी जवान होने के लिए लिए थे इंजेक्शंस -टीवी सीरियल की एक महान कलाकार बड़ी दिखने के लिए कर बैठी थी बहुत बड़ी भूल

जल्दी जवान होने के लिए लिए थे इंजेक्शंस -टीवी सीरियल की एक महान कलाकार बड़ी दिखने के लिए कर बैठी थी बहुत बड़ी भूल

बच्चों का प्रसिद्ध टीवी सीरियल शाकालाका बूम बूम तो कई लोगों ने देखा होगा. इस सीरियल में किरदार निभाने वाले बच्चों को तो हर कोई जानता है. इन बच्चों के किरदार में एक छोटी सी प्यारी सी लड़की भी थी जिसका नाम था करुणा अब यह बच्ची बहुत बड़ी हो गई है आइए जानते हैं अब कैसी दिखती है…

इस प्यारी सी लड़की का असली नाम हंसिका मोटवानी हे जोकि आज फिल्म इंडस्ट्री में एक जानी-मानी हस्ती है. अपने फिल्मी करियर की शुरुआत उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर से ही की थी.शुरुआती दिनों में वह शाका लका बूम बूम नामक टीवी सीरियल से काफी ज्यादा फेमस हुई थी. छोटे पर्दे पर इस शो को काफी ज्यादा लोगों द्वारा प्रसन्न किया गया था.छोटे पर्दे के बाद वह बॉलीवुडके कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं,

जिनमें रितिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया का भी नाम शामिल है.हंसिका की बात करें तो वह पहले छोटे पर्दे पर फिर बॉलीवुड में और उसके बाद आज तेलुगू इंडस्ट्री में अपना परचम लहरा चुकी हैं.हंसिका का जन्म 1991 को मुंबई में हुआ था.उनके पिता एक बिजनेसमैन है वहीं उनकी माता एक डरमेट्रोलॉजिस्ट हैं. हंसिका ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के पोदार इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है.

हम आपको बता दें कि हंसिका ने हार्मोन चेंज का इंजेक्शन खुद पर ट्राई किया था. इसका पता इस बात से लगाया जा सकता है कि 2003 में आई फिल्म में कोई मिल गया मैं वह बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आई थी और कुछ ही सालों बाद 2007 में आई फिल्म आप का सुरूर में वह लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आ गई थी.

इन 4 सालों में इतना ज्यादा परिवर्तन होने के पीछे कुछ राज है.हंसिका के जवान दिखने के पीछे का राज उनका हार्मोन चेंज इंजेक्शन लगाना है. तब सभी जगह इस बात की चर्चा होने लगी. लेकिन बता दें कि इस बात को लेकर हंसिका ने कभी भी कोई टिप्पणी नहीं की है.

Mahaveer Nagar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *