45 मिनट तक इस एक्ट्रेस ने शूट कराई थी लाइव डिलीवरी, बोल्ड फोटोशूट की वजह से रहीं चर्चा में

45 मिनट तक इस एक्ट्रेस ने शूट कराई थी लाइव डिलीवरी, बोल्ड फोटोशूट की वजह से रहीं चर्चा में

साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस श्वेता मेनन का आज जन्मदिन है। श्वेता का जन्म 1974 को चंडीगढ़ में हुआ था। आज श्वेता अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके पिता भारतीय वायु सेना में अफसर थे जबकि माता घर पर रहकर परिवार की देखभाल करती थीं। 90 के दशक के शुरुआती सालों में श्वेता मेनन ने मलयालम फिल्मों के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। चलिए श्वेता के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जुड़ी कुछ खास बातें…

कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने के बाद श्वेता मेनन को बॉलीवुड में भी काम करने का मौका मिला। श्वेता मेनन ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और उन्हें अपने काम के लिए देश-विदेश में पहचान भी मिली। श्वेता की सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म  Kalimannu को लेकर हुई। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी असली डिलीवरी शूट करवाई थी।

दरअसल, साल 2013 में आई फिल्म ‘कालीमन्नू’ के एक सीन के लिए डायरेक्टर ब्लेसी ने लाइव डिलीवरी शूट करने का फैसला लिया। ये फिल्म महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर बनाई गई थी। हालांकि ये शूटिंग पैसों के लिए नहीं की गई थी। डिलीवरी की रिकॉर्डिंग उस समय से शुरू की थी, जब श्वेता पांच महीने की गर्भवती थीं। 3 घंटे की फिल्म में लाइव डिलीवरी का सीन 45 मिनट का था।

श्वेता ने बेटी को जन्म दिया था। डिलीवरी रूम में तीन कैमरे लगाए गए थे। इस शूट के दौरान अस्पताल के डॉक्टर और नर्स के अलावा फिल्म की प्रोडक्शन टीम के तीन मेंबर्स थे। श्वेता के इस फैसले में उनके पति ने भी उनका पूरा साथ दिया था। फिल्म की रिलीज छह महीने तक रोकी गई थी ताकि असली डिलीवरी का सीन शूट हो सके। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। सभी ये सीन देखकर हैरान रह गए थे।

बॉलीवुड में लगभग 30 फिल्मों में काम कर चुकीं श्वेता अपने फिल्मी करियर में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। फिल्मों में काम करने के अलावा श्वेता मेनन ने कई टेलीविजन शो, अवॉर्ड फंक्शन और अन्य महत्वपूर्ण प्रोग्रामों की एंकरिंग की है। इसके अलावा वह बोल्ड फोटोशूट के लिए भी जानी जाती हैं।

श्वेता ने दो बार शादी की है। उनकी पहली शादी बॉबी भोंसले से हुई थी। ये शादी 2007 में टूट गई। इसके बाद उन्होंने श्रीवाल्सन मेनन से शादी की। वह सिंगर, म्यूजिक कंपोजर वोकलिस्ट हैं।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *