Luv Ranjan की शादी में शामिल होने पहुंचे कई सेलेब्रिटी, आगरा में घोड़ी चढ़ेंगे दूल्हे राजा

Shilpi Soni
3 Min Read

इन दिनों बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक सेलेब्स की शादी का ट्रेंड देखा जा सकता है। एक के बाद एक सेलेब्स शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं। कैटरीना-विक्की,अंकिता-विक्की, मौनी- सूरज, करिश्मा-वरुण की शादी के बाद फिल्म निर्माता और डायरेक्टर लव रंजन आगरा के होटल अमर विलास में अपनी कॉलेज फ्रेंड अलीशा वैद से शादी के बंधन में बंधेंगे।

Luv Ranjan की शादी में शामिल होने पहुंचे कई सेलेब्रिटी, आगरा में घोड़ी  चढ़ेंगे दूल्हे राजा

लव रंजन और अलीशा वैद्य की शादी का कार्यक्रम आगरा के एक फाइव स्टार होटल में हो रहा है। दोनों की शादी शामिल करने के लिए रणबीर कपूर, दिनेश विजान, प्रीतम चक्रवर्ती, वरुण शर्मा सहित तमाम बॉलीवुड सिलेब्स पहुंच रहे हैं। यूजर्स ने ट्विटर पर लव रंजन के वेडिंग वेन्यू और शादी में पहुंचने वाले स्टार्स की तस्वीरें शेयर की हैं।

कॉलेज से शुरू हुई थी लव स्टोरी

फिल्म निर्माता लव रंजन की लव स्टोरी कॉलेज में शुरू हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और वहीं से दोनों की जान पहचान हुई और दोनों करीब आ गए।आज दोनों ताजनगरी में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

होटल से ही हो जाता है ताज का दीदार

Producer Luv Ranjan And Alisha Veda Wedding In Agra Rakul Preet And Jackky  Bhagnani Visited Taj Mahal - आगरा में लव रंजन-अलीशा की शादी: फिल्मी सितारे  पहुंचे ताजनगरी, रकुल प्रीत ने जैकी

ताजमहल पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम रोड स्थित होटल ओबराय अमर विलास आगरा के सबसे महंगा 7 स्टार होटल माना जाता है। यहां लाबी से ही ताजमहल दिखाई देता है और ऊपर के माले पर ऐसा प्रतीत होता है कि आप ताजमहल के अंदर हैं। इसी कारण यहां का स्पेशल हनीमून सुइट का किराया करीब तीन लाख रुपये प्रतिदिन है। होटल के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है और बाहर मीडिया और फैन्स के जमावड़ा लगा हुआ है, लेकिन कोई भी सितारों की एक झलक नहीं देख पा रहा है।

लव रंजन की अपकमिंग फिल्म

Luv Ranjan Is All Set To Marry On February 20 With Alisha Vaid | डायरेक्टर लव  रंजन की शादी

वर्क फ्रंट की बात करें तो लव रंजन अपनी अगली अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। डिम्पल कपाड़िया और बोनी कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। फिल्म में बोनी, रणबीर के पिता के रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव शादी के बाद दिल्ली में फिल्म की शूटिंग रिज्यूम करेंगे। फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग के लिए 2022 के मिड में लव अपनी टीम के साथ स्पेन जाएंगे।

बताते चलें कि लव रंजन ने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘आकाश वाणी’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *