इन दिनों बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक सेलेब्स की शादी का ट्रेंड देखा जा सकता है। एक के बाद एक सेलेब्स शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं। कैटरीना-विक्की,अंकिता-विक्की, मौनी- सूरज, करिश्मा-वरुण की शादी के बाद फिल्म निर्माता और डायरेक्टर लव रंजन आगरा के होटल अमर विलास में अपनी कॉलेज फ्रेंड अलीशा वैद से शादी के बंधन में बंधेंगे।
लव रंजन और अलीशा वैद्य की शादी का कार्यक्रम आगरा के एक फाइव स्टार होटल में हो रहा है। दोनों की शादी शामिल करने के लिए रणबीर कपूर, दिनेश विजान, प्रीतम चक्रवर्ती, वरुण शर्मा सहित तमाम बॉलीवुड सिलेब्स पहुंच रहे हैं। यूजर्स ने ट्विटर पर लव रंजन के वेडिंग वेन्यू और शादी में पहुंचने वाले स्टार्स की तस्वीरें शेयर की हैं।
Actor #RanbirKapoor was clicked as he arrived to attend filmmaker #LuvRanjan’s wedding. pic.twitter.com/GrGBCZie4a
— Film Afairs (@iFreakSoul) February 19, 2022
कॉलेज से शुरू हुई थी लव स्टोरी
फिल्म निर्माता लव रंजन की लव स्टोरी कॉलेज में शुरू हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और वहीं से दोनों की जान पहचान हुई और दोनों करीब आ गए।आज दोनों ताजनगरी में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
#LuvRanjan ‘s wedding 💗😳
Shraddha where are you 🥺 pic.twitter.com/x1DP5JRDSr
— SHRUTI 🌈🦄 (@ShraddhaSShruti) February 19, 2022
होटल से ही हो जाता है ताज का दीदार
ताजमहल पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम रोड स्थित होटल ओबराय अमर विलास आगरा के सबसे महंगा 7 स्टार होटल माना जाता है। यहां लाबी से ही ताजमहल दिखाई देता है और ऊपर के माले पर ऐसा प्रतीत होता है कि आप ताजमहल के अंदर हैं। इसी कारण यहां का स्पेशल हनीमून सुइट का किराया करीब तीन लाख रुपये प्रतिदिन है। होटल के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है और बाहर मीडिया और फैन्स के जमावड़ा लगा हुआ है, लेकिन कोई भी सितारों की एक झलक नहीं देख पा रहा है।
लव रंजन की अपकमिंग फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो लव रंजन अपनी अगली अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। डिम्पल कपाड़िया और बोनी कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। फिल्म में बोनी, रणबीर के पिता के रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव शादी के बाद दिल्ली में फिल्म की शूटिंग रिज्यूम करेंगे। फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग के लिए 2022 के मिड में लव अपनी टीम के साथ स्पेन जाएंगे।
बताते चलें कि लव रंजन ने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘आकाश वाणी’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं।