लाइमलाइट में छाई माधुरी दीक्षित की हमशक्ल, एक्ट्रेस के पति श्री राम नेने भी रह गए हैरान!!

लाइमलाइट में छाई माधुरी दीक्षित की हमशक्ल, एक्ट्रेस के पति श्री राम नेने भी रह गए हैरान!!

बॉलीवुड की धक धक गर्ल के नाम से जाने जाने वाली अदाकारा माधुरी दीक्षित के लिए लोगो की दीवानगी देखते ही बनती हैं। लोग उनकी हर अदा और अंदाज़ के दीवाने हैं। माधुरी दीक्षित ना केवल अपने अभिनय के लिए बल्कि अपने डांसिग की वजह से भी काफी लोकप्रिय रही है। लाखों फैन्स उनकी एक स्माइल के लिए तरसते हैं। वह एक बेहतरीन अभिनेत्री के साथ साथ बेहतरीन इंसान भी हैं। बस लेकिन आज हम बात उनकी नहीं बल्कि उनकी एक हमशक्ल भी करने जा रहे हैं। जी हाँ माधुरी दीक्षित ने अपना अभिनय करियर में बेशुमार ख्याति प्राप्त की है आज उसी वजह से उनकी एक हमशकल काफी मशहूर होती नजर आ रही है।हम बात कर रहे हैं उस हमशक्ल की जिसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया में काफी वायरल होता नजर आ रहा है और पहली झलक में सच में यह पहचान पाना मुश्किल है कि यह असली माधुरी है या नहीं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो माधुरी दीक्षित की तरह दिखने वाली मधु का हैं। मधु ने अपने इस वीडियो में लाल और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है और दुल्हन के मेकअप में तैयार होकर वह माधुरी के गाने पर एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर यह बता पाना बेहद मुश्किल है कि यह माधुरी दीक्षित या नहीं। वह अपने इस गेटअप में बिल्कुल माधुरी दीक्षित की तरह नजर आ रही है। उन्होंने इस वीडियो में साजन साजन तेरी दुल्हन बन जाउंगी गाने में माधुरी की हमशक्ल बिलकुल उनकी तरह तैयार होकर इस गाने पर एक्सप्रेशन देती नजर आई। यदि मधु कोई साइड्स से देखें तो वह बिल्कुल ही हैरान रह जाएगा।

 

मधु को साइड से देखने पर वह बिल्कुल माधुरी दीक्षित की तरह नजर आती है। माधुरी दीक्षित की तरह दिखने वाली मधु उनकी बहुत बड़ी फैन है। इस बात का सबूत देने के लिए उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ही काफी है। मधु के इंस्टाग्राम अकाउंट में भरकर ऐसे वीडियो देखे जा सकते हैं। लोग भी मधुमेह वीडियो को देखकर उसकी तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने उन्हें कार्बन कॉपी तक कह दिया एक और यूज़र ने लिखा कि एकदम से माधुरी जी जैसे दिखती हो। यही नहीं बल्कि लोगों का तो यहाँ तक का दावा है कि यदि माधुरी दीक्षित के पति डॉ नेने भी उन्हें देखते हैं तो वह भी है जान रह जाएंगे।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *