महेश भट्ट की बहु ने खोले ससुर के सभी कॉले कारनामे, वीडियो पोस्ट कही ये बाते

महेश भट्ट की बहु ने खोले ससुर के सभी कॉले कारनामे, वीडियो पोस्ट कही ये बाते

महेश भट्ट, जो एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक हैं, विशेष रूप से हिंदी सिनेमा में अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए जाने जाते हैं। कहा जाता है कि फिल्म निर्माता महेश भट्ट का जीवन विवादों से भरा रहा है। फिल्म निर्देशक महेश भट्ट 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अप्रत्याशित मौत के बाद से ही विवादों के केंद्र में हैं।

एक्ट्रेस रवीना लोध ने भी बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर महेश भट्ट को लेकर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया. भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल की पत्नी हैं. शेयर किए गए वीडियो में लवीना लोध ने डायरेक्टर महेश भट्ट के बारे में बात की.

लवीना लोध ने वीडियो पोस्ट कर कहा कि महेश भट्ट उन्हे धमकी दिलवा रहे हैं। लवीना एक मिनट 48 सेकेंड के वीडियो में कहती दिखती हैं, ”इंडस्ट्री में सबसे बड़े डॉन महेश भट्ट हैं और वह पूरा सिस्टम ऑपरेट करते हैं। अगर आप उनके मुताबिक नहीं चलते हैं तो वह आपका जीना हराम कर देते हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Actor | Luviena Lodh (@luvienalodh)

बता दें, इस वीडियो को लवीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह कहती हैं कि “मैंने महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल से शादी की है! मैंने उनके खिलाफ तलाक का केस भी दर्ज किया है, क्योंकि मैं जान चुकी हूं कि मेरे पति सुमित सपना पब्बी, अमायरा दस्तूर और ऐसी कई अभिनेत्रियों को ड्र ग्स सप्लाई करने का काम करते हैं! मेरे पति लड़कियां भी सप्लाई करते हैं और मुझे उनके फोन में काफी आपत्ति जनक चीजें भी मिली हैं!”

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *