आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खबर सुन महेश भट्ट क्यों हो गए गुस्सा – जाने कैसा रिएक्शन था

आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खबर सुन महेश भट्ट क्यों हो गए गुस्सा – जाने कैसा रिएक्शन था

आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं और आज सोमवार को सुबह-सुबह उन्होंने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर की है। आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर उनके फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है और उनके परिवार वाले इस खुशी से सातवें आसमान पर हैं। आलिया और रणबीर कपूर के पहली बार पैरंटस बनने जा रहे हैं और इस खुशखबरी को सुनकर आलिया कपूर की सासु मां नीतू कपूर और पापा महेश भट्ट ने आनेवाले नन्हे मेहमान के लिए बेहद प्यार भरा कॉमेंट किया है।

आलिया भट्ट के पापा महेश भट्ट पहली बार नाना बनने वाले हैं और एक बार फिर से भट्ट फैमिली के साथ-साथ कपूर फैमिली के लिए सेलिब्रेशन का शानदार मौका है। आलिया के पापा महेश भट्ट से ईटाइम्स ने इस बारे में बातचीत की तो अपने परिवार में नए सदस्य के शामिल होने पर उन्होंने खुशियां जाहिर कीं। महेशा भट्ट ने कहा, ‘ओह, मेरे बेबी को अब बेबी होनेवाला है। मैं रणबीर और आलिया के लिए काफी खुश हूं। हमारी फैमिली बढ़ती रहे और मुझे अब अपनी लाइफ के सबसे अहम रोल के लिए तैयारी शुरू करनी है। ग्रैंड फादर के रोल का ग्रैड डेब्यू होने जा रहा है।’ महेश भट्ट के अलावा मां नीतू कपूर ने भी इस खुशखबरी पर अपना रिऐक्शन दिया है।

आलिया और रणबीर की शादी के बाद से ही अक्सर नीतू कपूर कैमरे के सामने अपनी खुशियां बटोरती नजर आया करती हैं। अब नीतू की ये खुशियां और बढ़ गई हैं, जब उन्हें पता लगा है कि वह दादी बनने जा रही हैं।

इस खुशखबरी के बाद दादी बनने जा रहीं नीतू कपूर को जब पापाराजियों ने जूनियर कपूर की खुशखबरी पर उन्हें बधाई दी तो वह इमोशनल हो गईं और कैमरे के सामने बड़ी सी स्माइल दी। जब उनसे पूछा गया कि वह इसे लेकर कैसा महसूस कर रही हैं तो नीतू कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं था। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें फिलहाल बेटे की फिल्म ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ का इंतजार है।

आलिया भट्ट ने आज सोमवार को अपने प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करते हुए सोनोग्राफी स्क्रीन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बेड पर आलिया हैं, साइड में रणबीर बैठे दिख रहे हैं और स्क्रीन पर हार्ट बना हुआ है, ज इस वक्त ऐक्ट्रेस की कोख में धड़क रहा है। आलिया ने इस तस्वीर के साथ लिखा है- हमारा बच्चा, जल्द आ रहा है। आलिया के इस पोस्ट पर उन्हें खूब सारी बधाइयां मिल रही हैं, जिसमें फैन्स के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी शामिल हैं।

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *