सामने आया मलाइका का बिना मेकअप के चेहरा , लोग ने लिखा “नमस्ते आंटी जी ” – देखे फोटोज

सामने आया मलाइका का बिना मेकअप के चेहरा , लोग ने लिखा “नमस्ते आंटी जी ” – देखे फोटोज

बॉलीवुड के आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। इसकी वजह अक्सर पर्सनल लाइफ ही होती है। उनके रिश्तों से लेकर उनके कपड़ों तक लोगों की पैनी नजर उन पर हमेशा टिक्की होती है। वह पे पराजित रिटायर मैं हमेशा कहीं न कहीं स्पॉट की जाती है। वही मीडिया को निराश ना करते हुए मलाइका भी काफी बढ़ चढ़ कर पोज देते नजर आते हैं।

मीडिया को अक्सर पोज देखकर अपने लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आती है। उन्हें कई बार जिम और रेस्टोरेंट मे स्पॉट किया जाता है। कई बार उनको लोगों की ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ जाता है। मलाइका अरोरा की एक फोटो शेयर की गई है जिसमें देख कर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

इस मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस में से एक है।48 की उम्र में भी वह अपनी फिटनेस और अपने बॉडी का बेहतरीन ध्यान रखती है। उन्हें अक्सर योगा जिम क्लास के बाहर स्पॉट किया जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, उन्हें जिम के बाहर बिना मेकअप के स्पॉट किया गया। मलाइका ने मीडिया को नाराज न करते हुए कैमरे को देखते हुए स्माइल किया। बिना मेकअप स्माइल करती हुई फोटो को मीडिया ने बखुबी कैमरे में कैद किया। मलाइका ने उस समय अपनी जिम वियर पहने हुए थे।

मलाइका को जिम से बाहर स्पोर्ट्स ब्रा और लैगिंग्स पहने स्पॉट किया गया। उन्होंने अपनी कमर पर जैकेट को बांधा हुआ था और एक हाथ में वाटर बॉटल और दूसरी हाथ मोबाइल पकड़कर वह जिम से बाहर निकल रही थी। मीडिया को देखकर उन्होंने रुककर स्माइल दिया और अपने लुक को भी किया। सबसे खास बात यह थी कि इस समय उनके चेहरे पर बिल्कुल भी मेकअप नहीं था।

यह देखकर कई लोगों ने उनकी उम्र को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया। यूं तो सोशल मीडिया पर मलाइका को काफी एक्टिव देखा जाता है। उनकी फैन फॉलोइंग भी बड़ी ज़बरदस्त है। कई बार उनको ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है। मलाइका की इस तस्वीर को देखने लोगों ने तरह तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए। लोगो ने अर्जुन कपूर के साथ उनका नाम जोड़कर “आंटी” कहना शुरू कर दिया।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *