Meera Rajput Family Pictures : ज्यादातर हम सभी ने अक्सर अपनी दादी और नानी से राजकुमारी और राजकुमार की कहानियां सुनी हैं. उन कहानियों में यही होता है कि एक दिन किसी राजकुमारी के सपनों का राजकुमार आता है और सफेद घोड़े पर बैठा कर उसे ले जाता है. और हमेशा के लिए अपना बना लेता है. लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि आपकी नजर में कोई कहानी सच हुई हो. आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कहानी सच हुई थी. ये कहानी है मीरा राजपूत की ( meera rajput life story ) , जी हां! सही सुना आपने, मीरा राजपूत दिल्ली के बिजनेसमैन की बेटी है और सही मायने में देखा जाए तो इनकी किस्मत बिल्कुल एक राजकुमारी की किस्मत से मेल खाती है. आज हम आपको मीरा राजपूत ( meera rajput ) के बारे में कुछ ऐसी ही दिलचस्प बातें बताएंगे जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
मिली राजकुमारी जैसी किस्मत
मीरा राजपूत के पिता एक अच्छे बिजनेसमेन हैं जबकि उनकी माता एक नॉर्मल हाउसवाइफ है. मीरा राजपूत 3 बहिनें है जिसमें वह दूसरे नंबर की है. उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के एक नॉर्मल स्कूल ( meera rajput education ) से पूरी हुई.
इसके बाद उन्होंने श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया. यूं तो पढ़ने लिखने में मीरा राजपूत हमेशा से ही अव्वल दर्जे की विद्यार्थी रहीं थी और यह बात इस चीज से साफ जाहिर है कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कैट की परीक्षा में टॉप टेन की श्रेणी में अपनी जगह बनाई थी.
उसके बाद उन्होंने अमेरिका में जाकर इंटर्नशिप भी की थी. 21 साल की उम्र में मीरा राजपूत की मुलाकात अचानक शाहिद कपूर ( meera rajput and shahid kapoor ) से हुई.
मीरा और शाहिद बने बेस्ट जोड़ी
आज की बॉलीवुड जोड़ी में मीरा और शाहिद की जोड़ी को बेस्ट माना जाता है. मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की जोड़ी ( meera rajput and shahid kapoor wedding ) को सबसे क्यूट जोड़ी भी कहा जाता है. मीरा अक्सर शाहिद के साथ और अपने बच्चों के साथ अपने पिक्चर शेयर करती रहती है.
सोशल मीडिया पर मीरा राजपूत काफी एक्टिव भी रहती हैं. हालांकि शादी से पहले उन्हें कोई भी नहीं जानता था. आपको बता दें कि मीरा और शाहिद की पहली मुलाकात तब हुई थी जब शाहिद कपूर “उड़ता पंजाब” की शूटिंग में व्यस्त थे. हालांकि यह एक अरेंज मैरिज थी. शाहिद शूटिंग करते वक्त ही मीरा के पैरेंट्स से मिलने गए थे. शाहिद बताते हैं कि उस वक्त उनका लुक देखने लायक था.
वह किसी टॉम बॉय से कम नहीं लग रहे थे. अजीब से जूतों के साथ उनकी बॉडी पर भी कई सारे टैटू बने थे.
मीरा के पिता को नहीं पसन्द थे शाहिद
जब मीरा के पिता ने इस हालत में शाहिद कपूर को देखा तो उन्होंने कहा कि मेरी बेटी तुमसे शादी करेगी लेकिन मीरा राजपूत ने बस एक शर्त रखी थी कि उन्हें पहले की तरह नॉर्मल बनना होगा. जब तक शादी नहीं हो जाती हालांकि 2015 में शादी पंजाबी रीति रिवाज ( meera rajput and shahid kapoor family ) से हुई थी. जब शादी हुई तो मीरा की उम्र मात्र 21 साल थी. शाहिद कपूर 34 साल के थे.
सभी को यही लगता था कि शाहिद कपूर लव मैरिज करेंगे लेकिन अब आपको बता दें कि दोनों ही अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश हैं.
Read More :
कियारा के मंगलसूत्र की कीमत जानकर आपको भी लग जाएंगे झटके, जानिए क्या है कीमत