विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। ऐसी चर्चा है कि कपल आज या कल कोर्ट मैरिज कर सकता है। शादी की रस्में राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में 7 से 9 दिसंबर तक होंगी।
हालांकि अभी तक विकी कौशल और कटरीना कैफ ने शादी पर कुछ भी नहीं कहा है। दोनों भले ही इस पर कुछ ना बोलें लेकिन शादी के वेन्यू से लेकर मेहमानों की लिस्ट के बारे में अपडेट लगातार सामने आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सलमान खान शायद इस शादी को अटेंड नहीं करेंगे। सलमान की बहन और कटरीना की करीबी दोस्त अर्पिता जरूर पहुंचेंगी इसके अलावा खान परिवार के कई अन्य सदस्य भी हिस्सा लेंगे।
बॉलीवुड के दूसरे सितारों के पास भी शादी का कार्ड पहुंचने की खबर है। इस बीच सोशल मीडिया पर विकी और कटरीना के नाम से हैशटैग #VickyKatrinaWedding ट्रेंड कर रहा है। दोनों पर मीम्स भी खूब बन रहे हैं तो चलिए दिखाते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार मीम्स।
एक यूजर ने लिखा, ‘क्या आपकी लोकेशन जानने के बाद पाकिस्तानी सर्जिटल स्ट्राइक का बदला लेंगे?’
Is Pakistan going to take revenge of Surgical Strike after knowing your exact location? @vickykaushal09 #KatrinaKaif 😜😜😜 #VickyKatrinaWedding #joking pic.twitter.com/8brQExdI3A
— स्तिथप्रज्ञ😇 (@saurabhd0605) December 1, 2021
एक यूजर ने कहा, ‘सलमान की हालत कुछ यूं हो रही है।’
#VickyKatrinaWedding
Salman be like: pic.twitter.com/Kjge0ZpoEo
— Aksha (@Aksha00786) December 2, 2021
विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबर के आने के बाद से सलमान खान पर खूब मीम्स बन रहे हैं।
एक अन्य ने जेठालाल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘विकी और कटरीना की शादी की फोटो का हर कोई ऐसे इंतजार कर रहा है।’
#VickyKatrinaWedding
Salman be like: pic.twitter.com/Kjge0ZpoEo
— Aksha (@Aksha00786) December 2, 2021
सलमान खान पर बने मीम्स।
वहीं एक यूजर ने सलमान के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें सलमान ने लिखा था- ‘अपना क्या लेना देना।’ यूजर ने इस ट्वीट को कटरीना और विकी की शादी से जोड़कर शेयर किया है।
Salman Khan situation:-#VickyKatrinaWedding pic.twitter.com/XchH1pzHn1
— भारतवासी (@JingiJhandBa) December 2, 2021
#VickyKatrinaWedding is Trending
*le Salmaniacs & #SalmanKhan be like pic.twitter.com/6XHKjs19nS
— Being_Aslamkhan #Tiger3 (@being_aslamkhan) December 2, 2021