Mika Singh swayamvara: मीका सिंह की तरह नेशनल TV पर स्वयंवर का ढोंग कर फैंस को बेवकूफ बना चुके ये सितारें, पॉपुलैरिटी के लिए सारी हदें की पार

Smina Sumra
4 Min Read

Mika Singh and Akansha Puri: रिपोर्ट के अनुसार आकांक्षा पुरी ने मीका सिंह दी वोट्टी जीतने के बाद भी अब तक शादी नहीं की है। सिर्फ मीका सिंह ही नहीं बल्कि उनसे पहले भी कई सितारे हैं जो नेशनल टेलीविजन पर स्वयंवर (Mika Singh swayamvara) का ढोंग कर फैंस को बेवकूफ बना चुके चुके हैं। इस लिस्ट में मीका सिंह, मल्लिका शेरावत, सारा खान, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, राहुल महाजन, राखी सावंत और रतन सिंह राजपूत जैसे सितारों के नाम शामिल है।

मीका सिंह (Mika Singh)
खबर है कि मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी को अपने हमसफर के तौर पर सेलेक्ट किया है। हालांकि मीका सिंह ने अब तक भी आकांक्षा पुरी के साथ शादी नहीं की हैं।

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)

https://youtu.be/qbRr46ATQH0

बिग बॉस 13 मैं हिस्सा लेने के बाद पंजाब की कटरीना उर्फ शहनाज गिल ने भी स्वयंवर रचा था। शो के दौरान शहनाज गिल ने किसी भी कंटेस्टेंट को सेलेक्ट से इनकार कर दिया था। उस बाद फैंस ने आरोप यह लगाए थे कि शहनाज गिल ने फैंस को बेवकूफ बनाया है।

मल्लिका शेरावत ( Mallika Sherawat )

‘द बैचलरेट इंडिया : मेरी ख्यालों की मल्लिका’ को हम कैसे सकते है। मर्डर फिल्म में इमरान हाशमी के साथ जमकर बोल्ड सीन देने के बाद मल्लिका शेरावत ने भी शादी करने का एक नाकाम प्रयास किया था। 2013 में मल्लिका ने खुद के लिए किसी एक बंदे को पसंद किया वहीं कुछ दिनों तक दोनों साथ भी रहे। लेकिन कुछ समय के बाद इस रिश्ते का वही हाल हुआ जो वह बाकियों का भी हुआ है।

राखी सावंत (Rakhi Swant)

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी 2009 में स्वयंवर रचकर सबको चौका ही दिया था। राखी ने अपने शो में ईलेश नाम के एक NRI को पसंद किया था। इस बंदे के साथ राखी ने सगाई भी की थी लेकिन उस समय बात ईलेश को राखी ने धोखा दे दिया था।

सारा खान (Sara Khan)
बिग बॉस 4 में नजर आ चुकी टेलीविजन की मशहूर अदाकारा सारा खान ने नेशनल टीवी पर अपने बॉयफ्रेंड अली मर्चेंट के साथ शादी की थी। किंतु, शादी के एक महीने बाद ही सारा खान और अली मर्चेंट ने तलाक ले लिया था। कहा जाता है कि सारा खान को शादी करने के लिए 50 लाख रुपए दिए गए थे। पब्लिसिटी के लिए ही सारा खान और अली मर्चेंट ने जमाने के सामने निकाह किया था।

पारस छाबड़ा (Paras Chhabra)
स्वयंवर मुझसे शादी करोगे में पारस छाबड़ा ने भी जमकर टाइमपास किया था। इस शो में पारस छाबड़ा ने आंचल खुराना को पसंद किया था। वहीं, स्वयंवर खत्म होते ही आंचल खुराना ने इस रिएलिटी शो को फेक बताया था।

रतन सिंह राजपूत (Ratan Singh Rajput)

सीरियल “अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो” फेम रतन सिंह राजपूत ने भी स्वयंवर का आयोजन किया था। शो में रतन सिंह राजपूत ने दिल्ली के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही ललिया ने अपने मंगेतर को अलविदा कह दिया।

राहुल महाजन (Rahul Mahajan)
2010 में राहुल महाजन ने भी अपने स्वयंवर का अयोजन किया था। स्वयंवर में राहुल महाजन ने डिंपी गांगुली को सेलेक्ट कर शादी की थी। किंतु, शादी के कुछ समय बाद ही राहुल महाजन और डिंपी गांगुली का भी तलाक हो गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *