मिथुन की बहू ने सोशल मीडिया में ढाया कहर, करीना के गाने पर दिखा रहीं हैं मूव्स

Deepak Pandey
2 Min Read

सीरियल अनुपमा की टीआरपी काफी अच्छी रही है. इस शो के सारे कैरेक्टर्स अब फेमस भी हो चुके हैं। ऐसे में एक कैरेक्टर ऐसा है जिसे दर्शक भुलाए नहीं भूल रहे हैं। उन्हीं में से एक है काव्या का किरदार, जिसे एक्ट्रेस मदालसा शर्मा निभा रही हैं। मदालसा की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उनके एक वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट रोब पहने हुए करीना कपूर के गाने पर डांस कर रही हैं। Madalsa Sharma Dance: Anupamaa Fame Madalsa Sharma Dance With Her Twin -  मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने अपनी 'जुड़वां' संग किया धमाकेदार  डांस, वीडियो वायरल - Navbharat Times

वीडियो में एक्ट्रेस मदालसा शर्मा जब वी मेट के गाने ये इश्क हाय में थिरकती दिखाई दे रहीं हैं। सफेद कलर के वार्डरोब में मदालसा का कातिलाना लुक देखने लायक हैं। उनके मूव्स और अदाओं की तो बात ही छोड़िए।साथ ही अपनी खूबसूरत अदाएं भी दिखा रही हैं।मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों छोटे पर्दे पर अपना जलवा बिखेरती नजर  आ रही हैं. वह स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'अनुपमा' में लीड भूमिका निभा रही ...

वीडियो को शेयर करते हुए मदालसा शर्मा ने लिखा- कभी-कभी समझदार बने रहने का एक ही तरीका है, थोड़ा पागल हो जाना। एक्ट्रेस ने कुछ घंटों पहले ही ये वीडियो शेयर किया था। इस पर अभी तक 30 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।Viral Video : अनुपमां के सेट पर मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा ने मचाया  धमाल, शेयर किया वीडियो | TV9 Bharatvarsh

इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने को स्टार सुधांशु पांडे के साथ एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में दोनों कु- कुछ होता है फिल्म के डॉयलॉग पर रील्स बनाते दिखे थे। उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए उनकी ऑनस्क्रीन समधन यानी तस्नी नेरुकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है- उन्होंने लिखा केमिस्ट्री तो देखो।

कन्नड़ फिल्मों से किया था डेब्यू

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मदालसा शर्मा एक्ट्रेस शीला शर्मा की बेटी हैं। साथ ही वो मिथुन चक्रवर्ती की बहू भी हैं। उन्होंने कन्नड फिल्म शौर्य से एक्टिंग की दुनिया में एंट्री मारी थी। बाद में वो तेलुगू, तमिल और हिंदी फिल्मों में दिखाई दीं। इस वक्त वो काव्या बनकर लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। हर घर में उन्हें पहचान भी मिली है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *