पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत दर्ज होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी टीम को अनोखे तरीके से बधाई

भारत और पाकिस्तान के खेले गए एशिया कप 2022 के दूसरे के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने नाम शानदार जीत हासिल की है।इसके बाद टूर्नामेंट की बड़ी ही शानदार शुरुआत की है। वही मैच में टीम इंडिया ने तीनों विभागों में अपने शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था।
वही मैच में भारत को महज 148 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला था।जिसके जवाब दांव पर केएल राहुल पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए।रोहित शर्मा भी कुछ खास प्रदर्शन नही किया इन्होंने महज 12 रन बनाकर वापसी कर ली।टीम इंडिया हाथ आई जीत को लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी खुश है सोशल मीडिया यूजर्स टीम इंडिया को शानदार जीत ले लिए बधाइयां दे रहे।इसी दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पांच विकेट की जीत के लिए अपना ट्विटर के करिए रोहित शर्मा की टीम को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिए दी बधाई
पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा,” टीम इंडिया ने आज के एशिया कप 2022 मैच में बेहद शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करके खुद को साबित कर दिया। टीम के उम्दा कौशल और बड़े धैर्य पूर्वक प्रदर्शन किया है। उन्हें इस शानदार जीत की बेहद बधाई।”
जैसा की आप जानते होगे की इससे पहले भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवरों में महज 147 रनों पर ही लुड़क पड़ी। वही पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए थे। भारत के खिलाड़ी में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट लिए नाम किए। वही हार्दिक पांड्या ने भी 4 ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट बनाने में कामयाब हुए। अन्य खिलाड़ियों में अर्शदीप सिंह ने भी 2 विकेट अपने नाम दर्ज करने कामयाबी पाई।
#TeamIndia put up a spectacular all-round performance in today’s #AsiaCup2022 match. The team has displayed superb skill and grit. Congratulations to them on the victory.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2022