बेटे के सिर से मां ने अपने देसी स्टाइल में उतारा डाइट का भूत, देखकर आप भी हो जाएंगे फैन

बेटे के सिर से मां ने अपने देसी स्टाइल में उतारा डाइट का भूत, देखकर आप भी हो जाएंगे फैन

हम सभी चाहे कितने भी बड़े क्यों ना हो जाए, हमारी माँ हमारा ध्यान बिल्कुल छोटे बच्चों की तरह रखती है और हमे हर तरीके से पौष्टिक खाना बनाकर खिलाती है, लेकिन जैसा की हम सभी जानते है की आजकल के युवा स्वास्थ्य को लेकर काफी ज्यादा जागरुक रहते है इसलिए ये लोग अक्सर तेल, घी से बनी चीज़े खाने से परहेज करते हैं। हेल्थ बनाने के चक्कर में बच्चे घर में मौजूद तेल-घी को खाना कम कर देते है। ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखने को मिला लेकिन मां ने अपने बेटे को ऐसी फटकार लगाई कि उसका डाइट करने का सारा भूत ही उतर गया।

इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मां और बेटे के बीच की खट्टी-मीठी नोकझोंक का वीडियो खूब तेजी से देखा जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां किचन में खड़ी होकर बेसन के चीले बना रही होती हैं, इसी दौरान उनका बेटा आता है और अपनी मम्मी को सलाह देता है कि मम्मी मेरे में घी-तेल वगैरह कुछ मत डालना। जिस मां गुस्से में कहती है ‘चीला पानी में बनाऊं?’ गुस्से से लाल मम्मी ने आगे कहा, ‘कैसे बनेगा चीला? थोड़ा सा तो तेल डालने पड़ेगा।’

जिस पर बेटा कहता है कि ‘आज सारी डाइट का सत्यानाश हो गया।’ बेटे की यह बात सुनकर मां का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाता है और वो कहती है ‘अपने आप बनाता है तो दुनियाभर के मसाले डालता है तो तब तेरे को नहीं पता चलता, जो तू खुद खाने में यूज करता है तो कुछ नहीं होता और जब मैं करती हूं अच्छी चीजें देसी घी, अच्छा सा घर का नाश्ता वो अच्छा नहीं लगता। बाहर का बर्गर खाता है तो तेरे को फैट नहीं बढ़ता।’

मां की बात सुनकर बेटा कहता है कि ‘अरे देसी घी में भी तो इतना सारा फैट होता है।’ जिस मां गुस्से से आग बबूला हो जाती है और कहती हैं, ‘करछी न खा लियो, चीला नहीं मिलेगा करछी मिल जाएगी। चुपचाप जो मिल रहा है वो खाओ।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Be Harami (BH) (@be_harami)

बता दे की इंस्टाग्राम पर यह वीडियो ‘BEहराMI’ नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और अभी तक इस वीडियो को 90 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इतना ही नहीं यूजर्स कमेंट सेशन में माँ द्वारा दिखाए गए प्यार और डाट के इस अलग अंदाज़ की खूब तारीफ भी कर रहे है।

 

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *