बंदर ने देख ली मोबाइल पर हॉट सीन,फिर हुआ जो आप सोच भी नहीं सकते, देखिए वीडियो में.

बंदर ने देख ली मोबाइल पर हॉट सीन,फिर हुआ जो आप सोच भी नहीं सकते, देखिए वीडियो में.

आजकल सोशल मीडिया पर जानवरों के खूब वीडियो वायरल हो रहे है,चाहे वह कुत्ता हो , बिल्ली हो या बंदर हो .परंतु इन सब में बंदरों की वीडियो ज्यादा वायरल हो रही है. क्योंकि बंदर वास्तव में बहुत ही शरारती वह नकलची होते हैं. इसका नजारा आपने दर्शनीय स्थलों पर काफी देखा होगा कि किस तरह बंदर हाथ मैं से ही प्रसाद को चुरा कर भाग लेते हैं.

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर बंदरों एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है. जिसको देखकर लोग हैरान है .जब से यह वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर डाला है. अभी तक इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.इस प्यारे से वीडियो को यूट्यूब अकाउंट the khurapati Indian से शेयर किया गया है. जिसे 5.9000 लोगों ने देखा है और 1000 लोगों ने पसंद किया है.

बंदरों की इस वीडियो में जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि आदमी जोकि अपने मोबाइल में कुछ देखा है वहीं उसके अगल-बगल बैठे तीन बंदर भी आदमी के साथ उसके मोबाइल में तक झाक कर रहे है. उनके एक्सप्रेशन एक इंसान जैसे ही हैं आदमी के पास बैठा बंदर कभी मोबाइल को बैठकर देखता कभी आदमी के सीने पर लेकर उसके मोबाइल को देखता इन बंदरों को अगर हम स्मार्ट मंकी कहें तो कुछ गलत नहीं होगा.

अगर आप भी बंदर होगा यह मजेदार वीडियो देखना चाहते तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें….

https://youtu.be/y1IvKM7EJDk

जानवर इंसानों के काफी अच्छे दोस्त होते हैं और कुछ लोग होते हैं, जो जानवर से बेहद प्यार भी करते हैं.उनके साथ काफी अच्छा वक्त गुजारते हैं. कुछ तो जानवरों के इतने शौकीन होते हैं कि वह भयानक पर डरावने जानवरों के साथ भी वक्त बिताते हैं और उनके साथ बेहद ही प्रेम से रहते हैं.आदमी का जानवर से इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि वह जानवरों के संग मस्ती भरा टाइम बिताने लगता है और जानवर भी काफी मस्ती में रहते हैं.

 

 

 

 

Mahaveer Nagar

One thought on “बंदर ने देख ली मोबाइल पर हॉट सीन,फिर हुआ जो आप सोच भी नहीं सकते, देखिए वीडियो में.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *