लाखो का मेकअप करवा माँ -बेटी पार्लर से भागी – पुलिस कर रही हैं तलाश जाने क्या मामला हैं ?

लाखो का मेकअप करवा माँ -बेटी पार्लर से भागी – पुलिस कर रही हैं तलाश जाने क्या मामला हैं ?

इन दिनों एक अजब गजब मामला सामने आया है। जहां मां-बेटी ने एक पार्लर  में 50 हजार रुपये का लग्जरी मेकअप ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाया और पार्लर मालकिन को गच्चा दे, बिना पैसे दे फरार हो गईं। पार्लर की मालकिन ने पुलिस में उन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जाँच के बाद खोजबीन शुरू कर दी है। जानिए पूरा मामला…

पार्लर की मालकिन का नाम जेड एडम्स (Jade Adams) है। 28 साल की एडम्स ने बताया कि ”दो दिन पहले उनकी शॉप पर दो महिलाएं आई थीं। उन्होंने मां-बेटी के रूप में अपना परिचय दिया था। दोनों ने मेकअप के साथ Botox ट्रीटमेंट और दूसरे महंगे ट्रीटमेंट करवाए लेकिन जब 48,942 रुपये बिल देने की बारी आई तो वो क्लिनिक से रफूचक्कर हो गईं।

पार्लर मालकिन ने फेसबुक पर किया पोस्ट

ऐडम्स ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक महिला का फोटो भी शेयर किया और उसमे लिखा, “कृपया इस चोर की तस्वीर को शेयर करें…. दुर्भाग्य से कल मेरे क्लिनिक में ये  महिला और उसकी बेटी ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए आई थीं लेकिन फिर बिना पैसे दिए बिना ही फरार हो गई। उनके बातचीत के ढंग से वो दोनों आयरिश लग रही थीं।”

इस घटना को लेकर एडम्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि ”दोनों महिलाओं ने ट्रीटमेंट (Botox और lip Fillers) के लिए क्लिनिक में बुकिंग कराई, फिर मेकअप आदि करवाया और जब पैसे देने की बारी आई तो बहाने से बाहर चली गईं और फिर वापस ही नहीं लौटीं। उनका करीब 48 हजार रुपये से अधिक का बिल बना था।

ऐसे हुईं क्लिनिक से फरार

एडम्स का कहना है कि पहले एक महिला ने अपना ट्रीटमेंट करवाया और वेटिंग एरिया में बैठ गई। जब दूसरी महिला भी अपना ट्रीटमेंट करवा  चुकी तो वो पेमेंट के लिए पहली वाली को बुलाने वेटिंग एरिया में आई लेकिन कुछ ही देर में वहां से दोनों गायब हो गईं। वो अपने साथ लाया  एक बैग छोड़ गई थीं, ताकि लोगों को लगे कि वो लौटने वाली हैं लेकिन ये सिर्फ एक धोखा था।

रिपोर्ट के मुताबिक, एडम्स ने कहा कि वो 18 महीने से क्लिनिक चला रही है लेकिन ऐसे कस्टमर कभी नहीं देखे। एडम्स ने धोखाधड़ी करने वाली महिलाओं को पकड़ने के लिए महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज पुलिस से मदद मांगी है।

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *