तंबाकू के एड पर बुरी तरह ट्रोल हुए मिस्टर खिलाड़ी, माफी मांगकर एड से मिली फीस से किया ये काम

तंबाकू के एड पर बुरी तरह ट्रोल हुए मिस्टर खिलाड़ी, माफी मांगकर एड से मिली फीस से किया ये काम
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को तंबाकू कंपनी का विज्ञापन करना भारी पड़ गया। फैंस उन्हें इस विज्ञापन की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। बता दें कि इस विज्ञापन में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और शाहरुख खान भी हैं। फैंस ने अक्षय को इस विज्ञापन की वजह से सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया। लोगों की आलोचनाओं के बाद अब अक्षय कुमार ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने इस विज्ञापन से अपने हाथ खींच लिए हैं। साथ ही इस विज्ञापन से मिली फीस को लेकर भी बड़ा अनाउसमेंट किया है।

अक्षय ने मांगी माफी
अक्षय कुमार ने फैंस से माफी मांगते हुए इस विज्ञापन से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अब तंबाकू ब्रांड (विमल) के ब्रांड एंबेसडर नहीं रहेंगे। अक्षय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने लिखा,’मुझे माफ कर दें। मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं मेरे सभी फैंस और शुभचिंतकों से। पिछले कुछ दिनों में आए आपके रिएक्शंस ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। मैंने कभी तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया है ना ही कभी करूंगा। विमल इलायची के साथ मेरे एसोसिएशन को लेकर सामने आई आपकी भावनाओं की मैं इज्जत करता हूं। इसलिए मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं।’

फीस पर भी किया ये ऐलान
इसके साथ ही अक्षय ने इस विज्ञापन से मिली फीस पर भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि वह इस फीस को अच्छे काम में खर्च करेंगे। उन्होंंने लिखा,’मैंने फैसला किया है कि मैं विज्ञापन के लिए मिली फीस को अच्छे कार्य के लिए काम में लाऊंगा। ब्रांड चाहे तो इस विज्ञापन को ऑनएयर करना जारी रख सकता है जब तक कि इसके कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं हो जाती।’ साथ ही एक्टर ने अपने फैंस से कहा कि वह वादा करते हैं कि भविष्य में पूरी समझदारी के साथ विकल्पों को चुनेंगे। बदले में वह हमेशा फैंस के प्यार और दुआओं को मांगते रहेंगे।

Deepak Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *