ईशा अंबानी ने अपनी शादी में पहना था इतना महंगा लहंगा, जानिए शादी से जुड़ी ये 5 शाही बातें

Shilpi Soni
4 Min Read

दुनिया में पांचवे सबसे अमीर इंसान के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बारे में हर कोई जानता है। जैसा की हम सभी जानते है की पूरा अंबानी परिवार बेहद आलीशा जिंदगी जीता है। चाहे उनका लग्जरी घर हो या पूरे परिवार की महंगी चीजें खरीदने की आदत। अंबानी परिवार का घर किसी महल से कम नहीं है। एंटीलिया(Antilia) में हर वो सुविधा है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं।

बता दे की मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल के साथ पूरी रीतिरिवाज से 12 दिसंबर, 2018 को सम्पन्न हुआ था। वैसे तो हर लड़की अपनी शादी के दिन खास नजर आती है लेकिन जब बात मुकेश अम्बानी जैसे अमीर घराने की हो तो हर बात पर लोगों की नजर थमी रहती है। अपनी इस पोस्ट  आज हम आपको बताते है शा अंबानी(Isha Ambani) की शादी के बारे में वह पांच शाही तथ्य हैं जो आपको थोड़ी देर के लिए सोचने पर मजबूर कर देंगे।

3 लाख का था शादी का कार्ड

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी की शादी के लिए छपे कार्ड की कीमत 3 लाख थी। इस कार्ड की खास बात तो यह थी कि, इसको खोलने के बाद गायत्री मंत्र बजने लगता था, इसके साथ ही कार्ड पर चार बक्से थे जो उपहार से पैक थे।

इतने करोड़ का था ईशा का जोड़ा

दुनिया के सबसे अमीर शख्श मुकेश अंबानी की बड़ी बेटी ईशा अंबानी की शादी को आज भी कोई भूल नही पाया है। अपने पिता और भाईयों का हाथ थामे जिस समय ईशा अंबानी सबके सामने आई हर कोई उन्हें देखता ही रह गया था। ज्वैलरी से लेकर आउट फिट तक उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे थे। इस शादी में ईशा अंबानी का लंहगा काफी चर्चे में रहा है। क्योकि जैसे ही इस लहगे की कीमत के बारे में लोगों को पता सभी की सासें थम कर रह गईं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ईशा ने अपने पूरे आउटफिट के लिए 90 करोड़ रूपए खर्च किए थे।

 शादी में किया 700 करोड़ से ज्यादा का खर्चा

मुकेश अंबानी की इकलौती और प्यारी बेटी ईशा की शादी में देश विदेश के बिजनेसमैन, राजनेता और फिल्मी सितारे पहुंचे थे। बता दे की मुकेश अंबानी ने आतिय्य भोज, साज सज्जा और आयोजन स्थल पर 700, करोड़ से अधिक खर्च किए। इतना ही नहीं  शादी में आए मेहमानों का स्वागत शाही अंदाज में किया गया।

452 करोड़ रुपये के बंगले में रहती हैं ईशा अंबानी

मुकेश (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा और आनंद पीरामल की शादी के वक्त अगर किसी चीज़ की सबसे ज्यादा चर्चा थी तो वह था उनका बंगला…. शादी के बाद ईशा और आनंद पीरामल ने 452करोड़ के ‘गुलिटा’ नाम के बंगले में अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की थी। आपको बता दें कि ईशा के ससुर ने उन्हें यह बंगला मुँह दिखाई में दिया था।

ईशा ने ओढ़ा था 35 साल पुराना दुपट्टा

अंबानी परिवार में एक परंपरा है जिसके अनुसार घर की बेटी शादी में माँ की शादी की साड़ी या दुपट्टा कैर्री करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइनर संदीप खोसला ने ईशा के लहंगे में मां की शादी की साड़ी को शामिल किया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *