अरबपतियों में शुमार होते हैं मुकेश अंबानी के तीनों समधी, जाने इस लिस्ट में कौन है सबसे आगे

अरबपतियों में शुमार होते हैं मुकेश अंबानी के तीनों समधी, जाने इस लिस्ट में कौन है सबसे आगे

Ambani family: मुकेश अंबानी की तरह उनके समधी (Russell Mehta Ajay Piramal Viren Merchant Networth) भी बेहद अमीर हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि उनकी तीनों समधी कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

दुनिया के सबसे धनी इंसानों की लिस्ट में 9वें नंबर पर विराजमान देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की दौलत में बढ़ोतरी हुई है। फोर्ब्स के रियल टाइम अरबपतियों की लिस्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani net worth) की कुल नेटवर्थ 82.6 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है। कुछ समय पर पहले मुकेश अंबानी ने यूपी इंवेस्टर्स समिट में 75000 करोड़ रुपये निवेश करने की बात कही थी। किंतु सिर्फ मुकेश अंबानी ही नहीं लेकिन उनके तीनों समधी भी मुकेश अंबानी की तरह ही काफी अमीर है। चलिए, जानते हैं कि उनके पास कुल कितनी संपत्ति (Russell Mehta Ajay Piramal Viren Merchant Networth) है।

मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी ने 2019 में श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से शादी की थी। दोनों का एक बेटे पृथ्वी अंबानी हैं।

श्लोका मेहता के पिता अरुण रसेल मेहता (Arun Russell Mehta) देश के सबसे प्रमुख हीरा व्यापारियों में से एक हैं। रोजी ब्लू (Rosy Blue) कंपनी के एमडी रसेल मेहता की कुल संपत्ति लगभग 3000 करोड़ रुपये है। करीब 12 देशों में उनकी कंपनी फैली हुई है।

मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी ने 12 दिसंबर 2018 को आनंद पीरामल से शादी की थी। दोनों कृष्णा और आदिया ट्विन बच्चों के पैरेंट्स हैं।

फोर्ब्स के मुताबिक ईशा अंबानी के ससुर और आनंद पीरामल के पिता का नाम अजय पीरामल (Ajay Piramal) की कुल संपत्ति 24,825 करोड़ रुपये है।

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने इसी साल 19 जनवरी 2023 को राधिका मर्चेंट से सगाई की थी।

राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) कंपनी के सीईओ हैं.। Viren Merchant की नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *