Munna Bhai फिल्म में संजय दत्त के क्लासमेट स्वामी जी अब कैसे दीखते हैं , लेटेस्ट फोटो देखकर हैरान हुए फैंस

Munna Bhai फिल्म में संजय दत्त के क्लासमेट स्वामी जी अब कैसे दीखते हैं , लेटेस्ट फोटो देखकर हैरान हुए फैंस

राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai MBBS) आज भी यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी पसंद की जाती है। संजय दत्त स्टारर किस ब्लॉकबस्टर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म के साथ ही इस फिल्म के सभी करैक्टर्स को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के किरदारों में सर्किट, रुस्तम अस्थाना, सुमन, जहीर ने दर्शकों के दिलों में खासी जगह बना ली थी। फिल्म में मुन्नाभाई के क्लासमेट मुन्ना स्वामी (swami of munnabhai mbbs) भी एक ऐसे ही महत्वपूर्ण किरदार में थे जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था।

फ़िल्म में दुबले-पतले नजर आने वाले नागाराजन स्वामी (swami of munnabhai mbbs) का किरदार खुर्शीद लायर (Khurshed Lawyer) ने निभाया था। वैसे तो काफी लंबे समय से वह फिल्मी पर्दे पर नजर ही नहीं आए हैं। मुन्नाभाई के क्लासमेट यानी फिल्म में दुबले पतले सामान्य कद काठी के नागाराजन स्वामी (khurshed lawyer latest photos) अब काफी बदल चुके हैं। जिन्हें देखकर अब आप भी अब शायद ही उसे पहचान पाएंगे।

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने खुर्शीद लायर (khurshed lawyer unseen photos) की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की, जिन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। इन तस्वीरों में खुर्शीद लायर (khurshed lawyer changed look pics) कमाल के हैंडसम और डैशिंग लग रहे हैं। यूजर्स भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। हर किसी ने अभिनेता (khurshed lawyer changed look pics) के लुक्स और ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khurshed Lawyer (@khurshedswami)

इन लेटेस्ट तस्वीरों (munnabhai mbbs swami latest photo) में खुर्शीद ब्लैक टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, उनके बालों से उनकी उम्र का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन, इस उम्र में भी स्वामी जी की फिटनेस का कोई जवाब नहीं है। चेहरे से भी उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। बता दें, खुर्शीद लायर ने रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और प्यारे मोहन, डबल धमाल, बुड्ढा मर गया में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Smina Sumra

One thought on “Munna Bhai फिल्म में संजय दत्त के क्लासमेट स्वामी जी अब कैसे दीखते हैं , लेटेस्ट फोटो देखकर हैरान हुए फैंस

  1. Hello this is masshe uddin Qureshi I’m an Actor.. i worked with salman in pyaar kiya to darna kya .. these days I’m doing tv shows … if you want to more info Abut me do google .. spell my name masshe uddin Qureshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *