पराठों के लिए देशभर में मशहूर मुरथल के ढाबों पर देह-व्यापार की इनसाइड स्टोरी, पढ़ें

Deepak Pandey
3 Min Read

दिल्ली से हरियाणा और पंजाब जाने वाले लोगों के लिए यहां के सड़क किनारे बने ढाबे में खाना खाए बिना जाना मुमकिन नहीं है। आप सड़क के रास्ते से यदि जा रहे हो तो यहां के ढाबों में रुककर स्वाद का मजा लेना किसी नए एक्सपीरियंस से कम नहीं है।LUCKY DHABA, Zirakpur - Restaurant Reviews, Phone Number & Photos - Tripadvisor

लेकिन दिल्ली के जिस इलाके को लोग पराठों और ताजा सब्जियों के स्वाद से जानते हैं वहां इन दिनों कुछ अजीब सा माहौल बना हुआ है। दरअसल मुरथल का क्षेत्र अब देह व्यापार, शराबखोरी और सट्टाबाजी का अड्डा बनता जा रहा है। इन ढाबों में अब पुलिस की निगाह बनीं हुई है। साथ ही साथ पुलिस की कार्यशैली में भी सवालियां निशान लग रहा है।

पुलिस की छापामारी औऱ ढाबों से आपत्तिजनक सामानों के साथ जोड़ों का पकड़ाना अब इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। दरअसल जिन ढाबों में कभी रौनक हुआ करती थी। वहां अब बदनामी का साया है। लिहाजा परिवार वाले लोग अब ढाबा में अपनी शामें बिताने नहीं आते हैं। क्योंकि ढाबा के अंदर हो रहे गैरकानूनी कामों से लोग परेशान है। लोगों को ऐसा लगने लगा है कि ढाबों के अंदर कब बड़ी वारदात हो जाए कोई नहीं जानता।दिल्ली के पास पाँच सर्वश्रेष्ठ ढाबा - Five Best Dhabas In Delhi

ढाबा एसोसिएशन है परेशान
इन जगहों पर ढाबा चलाने वालों का कहना है कि कुछ घटिया किस्म के लोगों की वजह से सारा इलाका बदनाम हो रहा है। पुलिस भी जानबूझकर इन ढाबा संचालकों पर बड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है। क्योंकि ये लोग ही पुलिस की आमदनी का जरिया बने है। शराब, जुआ और देह व्यापार ढाबों के नाम को खराब कर रहा है। लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण पूरा बिजनेस ही बदनाम हो रहा है.Amritsari Punjabi Dhaba | Live Punjabi Food Counter

कुछ ढाबा मालिकों के मुताबिक उन्होंने कई बार पुलिस को शिकायत दी थी कि कुछ ढाबों पर देह-व्यापार और जुएं जैसे गैरकानूनी खेल हो रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक हारकर सीएम मनोहरलाल खट्टर से शिकायत की गई। सीएम ने फ्लाइंग स्क्वॉड बनाकर ऐसे ढाबों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। जिसके बाद अब पुराने ढाबा संचालकों ने राहत की सांस ली है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *