वैलेंटाइन डे पर ‘नागिन’ ने दिया ब्वॉयफ्रेंड को स्पेशल सरप्राइज, फैंस भी रह गए दंग

Deepak Pandey
3 Min Read

बिग बॉस 15 में पहले कंटेस्टेंट और फिर एक दूसरे का प्यार बने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है। शो के दौरान इनके बीच की मीठी नोकझोक को फैंस ने एन्जॉय किया। शो के दौरान ऐसा कहा गया था कि शायद ये जोड़ी सिर्फ गेम में बने रहने के लिए एक दूसरे के साथ है।Bigg Boss 15: Fans wonder how Karan Kundrra and Tejasswi Prakash made it to  the top 5 list – read tweets

लेकिन बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद भी दोनों हर जगह बस नज़र आ रहे हैं। तेजस्वी शो से बाहर आते ही ‘नागिन 6’ की शूटिंग में लग गई हैं। ऐसे में वो समय की कमी होने के बाद भी करण के साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त बिताने की कोशिश करती हैं। यहां तक की दोनों ने अपना पहला वैलेंटाइन डे भी साथ में सेलिब्रेट किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

LIVE  आकर फैंस को दिया सरप्राइज

वैलेंटाइन डे के मौके पर करण और तेजस्वी अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर लाइफ आये थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे तेजस्वी ने करण के लिए शूट से वापस आ कर चिकन बिरयानी बनाई थी। तेजस्वी कहती हैं कि वो शूटिंग में बिजी थीं इसलिए करण के लिए कुछ खरीद नहीं पाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

ऐसे में उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए उन्होंने शूट से वापस कर एक्टर के लिए चिकेन बिरयानी बनाई। करण आगे तारीफ करते हुए बताया कि बिरयानी बहुत ही स्वादिष्ट थी।

वैसे ये इंस्टाग्राम लाइव तेजस्वी के घर पर ही किया गया था। इस लाइव में एक्ट्रेस के पिता भी नज़र आये। करण ने परिवार के साथ इस वीडियो को बनाया था। वहीं लाइव सेशन के दौरान फैंस लगातार पूछ रहे थे कि दोनों कब शादी कर रहे हैं। यहां तक कि आकाश सिंह ने दोनों की शादी में नाचने तक की बात कह दी। बता दें, बिग बॉस में नज़र आई इस जोड़ी को अब साथ देखने का इंतजार हो रहा है। उम्मीद है दोनों किसी म्यूजिक वीडियो या प्रोजेक्ट में साथ नज़र आये।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *