बिग बॉस 15 में पहले कंटेस्टेंट और फिर एक दूसरे का प्यार बने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है। शो के दौरान इनके बीच की मीठी नोकझोक को फैंस ने एन्जॉय किया। शो के दौरान ऐसा कहा गया था कि शायद ये जोड़ी सिर्फ गेम में बने रहने के लिए एक दूसरे के साथ है।
लेकिन बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद भी दोनों हर जगह बस नज़र आ रहे हैं। तेजस्वी शो से बाहर आते ही ‘नागिन 6’ की शूटिंग में लग गई हैं। ऐसे में वो समय की कमी होने के बाद भी करण के साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त बिताने की कोशिश करती हैं। यहां तक की दोनों ने अपना पहला वैलेंटाइन डे भी साथ में सेलिब्रेट किया।
View this post on Instagram
LIVE आकर फैंस को दिया सरप्राइज
वैलेंटाइन डे के मौके पर करण और तेजस्वी अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर लाइफ आये थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे तेजस्वी ने करण के लिए शूट से वापस आ कर चिकन बिरयानी बनाई थी। तेजस्वी कहती हैं कि वो शूटिंग में बिजी थीं इसलिए करण के लिए कुछ खरीद नहीं पाई।
View this post on Instagram
ऐसे में उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए उन्होंने शूट से वापस कर एक्टर के लिए चिकेन बिरयानी बनाई। करण आगे तारीफ करते हुए बताया कि बिरयानी बहुत ही स्वादिष्ट थी।
वैसे ये इंस्टाग्राम लाइव तेजस्वी के घर पर ही किया गया था। इस लाइव में एक्ट्रेस के पिता भी नज़र आये। करण ने परिवार के साथ इस वीडियो को बनाया था। वहीं लाइव सेशन के दौरान फैंस लगातार पूछ रहे थे कि दोनों कब शादी कर रहे हैं। यहां तक कि आकाश सिंह ने दोनों की शादी में नाचने तक की बात कह दी। बता दें, बिग बॉस में नज़र आई इस जोड़ी को अब साथ देखने का इंतजार हो रहा है। उम्मीद है दोनों किसी म्यूजिक वीडियो या प्रोजेक्ट में साथ नज़र आये।