Navya Naveli Nanda : यूँ तो बच्चन परिवार का हर सदस्य फिल्मी दुनिया से जुड़ा हुआ है. फिर चाहे उनकी पत्नी जया बच्चन ( Jaya bachchan ) हो या उनके बेटे अभिषेक बच्चन ( abhishek bachchan ) , यहां तक कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ( aishwarya rai bachchan ) भी एक फेमस एक्ट्रेस हैं लेकिन बात तीसरी पीढ़ी की करें तो वह पीढ़ी भी अपने आप में एक मिसाल है. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ( navya naveli nanda ) को तो आप सभी जानते होंगे. वह ज्यादातर फिल्मी दुनिया से दूर ही रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर नव्या नवेली नंदा छाई हुई हैं
नव्या हैं एक पॉपुलर स्टार किड
Navya की गिनती पॉपुलर स्टार किड्स ( popular starkid navya naveli nanda ) में की जाती है लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं. दूसरी और वही लोग यह सवाल भी करते हैं कि उन्होंने फिल्मों में कदम क्यों नहीं रखा? आइए जानते हैं इसका कारण क्या है
नहीं मिली एक भी फिल्म
यूं तो नव्या नवेली नंदा काफी पॉपुलर पर्सनैलिटी हैं सोशल मीडिया पर उनका एक अपना शो है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में नव्या नवेली नंदा से जब यह पूछा गया कि उन्होंने फिल्मों में कदम रखना क्यों जरूरी नहीं समझा. इस पर नव्या ने बड़ी सादगी से जवाब दिया कि उन्हें कभी कोई फिल्म ऑफर की ही नहीं गई.
लोगों को पता नहीं क्यों लगता है कि स्टार किड्स के पास फिल्मों की लाइन लगी रहती है लेकिन उनके पास आज भी किसी फिल्म का ऑफर नहीं आया.
हालांकि यह लोगों को डाइजेस्ट करने में परेशानी तो होगी क्यूंकि नव्या को एक्टिंग का कोई शौक नहीं है.
सादगी से जीती है जीवन
एक इंटरव्यू के दौरान नव्या नवेली नंदा 9 navya naveli nanda ) ने इस बात को साफ कर दिया कि उन्हें ऐक्टिंग नहीं आती.
नव्या को लगता है कि हर इंसान को वह काम करना चाहिए जिसमें वह माहिर हो. जिस काम के लिए उसके अंदर जुनून हो और नव्या में एक्टिंग को लेकर कोई जुनून नहीं है. वह फिलहाल एक टॉक शो होस्ट कर रही हैं जो उन्हें करना अच्छा लगता है.
बन गई बिजनेस वूमेन
सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के साथ-साथ अपने फैमिली बिजनेस को भी अच्छी तरीके से संभाल रही हैं.
इसके साथ-साथ व हेल्थ केयर प्लेटफॉर्म की फाउंडर ( founder of health care plateform ) भी हैं. वहीं दूसरी ओर उनके भाई अगस्त्य नंदा एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने निकले हैं.
हाल ही में उन्होंने सुहाना खान और खुशी कपूर के साथ एक फिल्म साइन की थी. यह फिल्म जोया अख्तर के निर्देशन तले बन रही है अब देखना यह है कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती लेकिन उनके भाई इस फील्ड में कितना जूनन दिखा पाते हैं.
Read More :
रकुल प्रीत सिंह की सादगी का नहीं है कोई जवाब, सिंपल अंदाज में ढाया कहर