नयनतारा-विग्नेश शिवन 6 साल से थे शादीशुदा? Twin Sons की Surrogate Mother का भी हुआ खुलासा!

Smina Sumra
3 Min Read

Nayanthara Surrogacy: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने हाल ही में सरोगेसी के जरिए ट्विंस को वेलकम किया है। दरअसल इस कपल (Nayanthara-Vignesh Twin Baby Sarogacy Controversy) ने शादी के 4 महीने बाद ही बच्चे के लिए सरोगेसी का सहारा लिया और उनका ये फैसला ही उन्हीं पर भारी पड़ गया।

इस मामले में सरकार भी जुड़ गई और जांच के आदेश दिए गए कि इस कपल (Nayanthara-Vignesh Shivan) ने सरोगेसी के नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया है। अब Nayanthara-Vignesh Shivan से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है वो वाकई चौंका देने वाली है। दरअसल, नयनतारा और विग्नेश ने तमिलनाडु हेल्थ डिपार्टमें में दाखिल हल्फनामे में अपनी शादी और बच्चों से जुड़े खुलासे किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने हल्फनामे में बताया कि वे छह साल पहले ही शादी रजिस्टर करवा चुके थे। वहीं, ट्विंस बच्चों के लिए जो महिला सेरोगेट मदर बनी है वो नयनतारा (Nayanthara Surrogacy) की रिलेटिव हैं और दुबई में रहती हैं। साथ ही नहीं वो दुबई में नयनतारा का बिजनेस भी संभालती है।

विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने जैसे ही पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी तो तुरंत ही इस मामले पर सरकार ने एक्शन लिया था। दरअसल, Nayanthara-Vignesh Shivan ने इस साल जून में ही शादी की थी और 4 महीने के अंदर ही दोनों ही माता-पिता (Nayanthara-Vignesh Twin Baby Sarogacy Controversy) बन गए, इसलिए सरकार ये जानना चाहती थी कि दोनों ने सरोगेसी (Nayanthara Surrogacy) के माता-पिता बनाने के नियमों का पालन किया या नहीं।

नियमों के अनुसार से सेरोगेट मदर कपल की रिश्तेदार ही होनी चाहिए। वह महिला शादीशुदा हो और उसकी उम्र 25 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। वह सिर्फ एक बार ही सरोगेसी मदर बन सकती हैं। वहीं, अधिकारियों ने कहा था कि इस मामले (Nayanthara-Vignesh Twin Baby Sarogacy Controversy) की जांच की जा रही है। अब तक किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ। वहीं रिपोर्ट्स अनुसार नयनतारा-विग्नेश (Nayanthara Surrogacy) के सरोगेसी के पेरेंट्स बनने का मामले का विवाद अब क्लियर हो चुका है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *