शादी के बाद 4 महीने में ही जुड़वा बच्चों के अम्मा और अप्पा बने Nayanthara और Vignesh, शेयर की तस्वीरें

शादी के बाद 4 महीने में ही जुड़वा बच्चों के अम्मा और अप्पा बने Nayanthara और Vignesh, शेयर की तस्वीरें

Nayanthara Vignesh Became Parents: साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश (Vignesh) चार महीने पहले ही शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे।‌वहीं अब यह कपल अब ट्विंस बच्चों के अम्मा अप्पा बन गए हैं।

नयनतारा (Nayanthara) और डायेरक्टर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) इसी साल जून में शादी के बंधन में बंधे थे।दोनों कलाकारों ने बेहद ही शानदार तरीके से चेन्नई में शादी रचाई थी। शादी के बाद से भक्षदोनों लगातार चर्चाओं में बने रहें हैं। कुछ समय पहले कपल को बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया था जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया गया था कि नयनतारा प्रेग्नेंट है। लेकिन अब लगता है कि कपल (Nayanthara And Vignesh Shivan Became Parents) ने सरोगेसी के जरिए अपने बच्चों को इस दुनिया में वेलकम किया है।

वहीं अब दोनों की जिंदगी में एक बहुत ही बड़ी खुशी ने दस्तक दे दी है। अब शादी के 4 महीने बाद ही ये कपल जुड़वा बच्चों (Nayanthara And Vignesh Shivan Became Parents) के माता-पिता बन चुके हैं, जिसकी जानकारी खुद विग्नेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vignesh Shivan (@wikkiofficial)

विग्नेश ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो दोनों अपने बच्चों के पैरों को बड़े ही प्यार से चूमते हुए नज़र आ रहे हैं।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विग्नेश ने कैप्शन में लिखा है कि, “नयन और मैं अम्मा और अप्पा बने हैं।हमें दो जुड़वा बेटे का सौभाग्य मिला है। दुआएं और पूर्वजों के आशीर्वाद दोनों को मिलाकर हमें दो जुड़वा बच्चे हुए हैं। अब आप सभी की दुआएं चाहिए।”

साथ ही विग्नेश ने अपने इस पोस्ट में दोनों बेटों के नाम का भी खुलासा किया है। उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘उईर’ (Uyir) और ‘उलगाम’ (Ulgam) रखा हुआ है। बहरहाल, इस पोस्ट के सामने आने के बाद नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश (Vignesh Shivan) सुर्खियों में आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर फैंस भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *