यह रिश्ता क्या कहलाता है” की नायरा हुई हॉस्पिटल में एडमिट, फैंस मांग रहे हैं दुआएं

Muskan Baslas
4 Min Read

Television Actress Shivangi Joshi : टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ( shivangi joshi ) को आप सभी जानते होंगे. दरअसल शिवांगी जोशी ने स्टार प्लस के सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार निभाया था. शिवांगी जोशी रियल ( television actress shivangi joshi ) में एक उम्दा अदाकारा हैं. उस वक्त सीरियल टीआरपी के टॉप पर था इसी वजह से शिवांगी जोशी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. शिवांगी जोशी काफी रियलिटी शोज ( shivangi joshi in reality shows ) में भी दिखाई दीं थीं. खतरों के खिलाड़ी में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. अगर सीधी भाषा में कहा जाए तो शिवांगी जोशी को अपनी पहचान यह रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा बनकर ही मिली थी. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया ( shivangi joshi social media account ) पर ऐसा फोटो शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैंस काफी परेशान ( shivangi joshi in hospital )  है और उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं.

शिवांगी जोशी ने दी लोगों को राय

शिवांगी जोशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाल ही में एक फोटो शेयर किया है. जिसमें वह हॉस्पिटल के बेड पर नजर आ रही हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. इसमें साफ लिखा है कि –

“बीते दिन मेरे लिए बहुत मुश्किल भरे थे. मेरी किडनी में इन्फेक्शन हो चुका है लेकिन मेरे परिवार और मेरे दोस्तों ने मेरे लिए काफी दुआएं की है. आप सभी फैंस को भी दिल से शुक्रिया, आप सभी की शुभकामनाओं की वजह से मैं जल्दी ठीक हो पाई हूं. मैं आप सभी से बस इतना कहना चाहूंगी कि अपने शरीर का भी ध्यान रखें. अपने काम पर फोकस करना अच्छी बात है लेकिन अपने शरीर को बिल्कुल इग्नोर ना करें. बहुत सारा पानी पिया करें… आप सभी को ढेर सारा प्यार… मैं जल्द ही ठीक होकर वापस आऊंगी…”

फैंस ने की दुआएं

शिवांगी के इस पोस्ट को देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है. शिवांगी जोशी के दोस्तों ने उस पोस्ट पर काफी कमेंट भी किए हैं. कुमकुम भाग्य की श्रद्धा आर्य ने यहां तक लिखा कि गेट वेल सून.. वही श्वेता तिवारी ने भी उनकी पोस्ट पर लिखा है कि get well soon… शिवांगी जोशी जल्द ही एकता कपूर के सीरियल में नजर आने वाली है और इस बार वह एक ट्विस्ट भरे रोल के साथ नज़र आएंगी.

इस बार शिवांगी डबल रोल निभाने वाली हैं. उनके अपकमिंग सीरियल ( shivangi joshi upcoming serial ) का नाम ब्यूटी एंड बीस्ट है जिसमें वह राज परी का किरदार निभाएंगी.

अब देखना यह है शिवांगी जोशी इस किरदार के साथ कितनी इंसाफी कर पाती है. हालांकि इस सीरियल की शूटिंग 24 मार्च से शुरू होगी. इसके साथ साथ खबरें यह भी है कि शालीन भनोट के शो बेकाबू में शिवांगी जोशी कैमियो करती हुई नजर आएंगी. आपको बता दें कि इससे पहले शिवांगी जोशी बालिका वधू में नजर आ रही थी.

Read More : 

मिर्जापुर के मुन्ना भैया की बहन दिखने में लगती है काफी हॉट, देखिए तस्वीरें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *