नेहा कक्कड़ को तो हर कोई जानता होगा । उन्होंने एक से एक नए गाने हिट दिए हैं । उनका हर गाना हमेशा ट्रेंडिंग में रहता हैं । नेहा ककर को लोग उनको और गाने को खूब पसंद करते हैं । नेहा ककर बहुत से शो में जज भी रह चुकी हैं । नेहा ककर आज के युवाओं और युवतियों के लिए एक प्रेरणादायक हैं।
नेहा कक्कड़ ने 2006 में इंडियन आइडल का ऑडिशन दिया था । उन्हे जल्द ही बाहर कर दिया था वह टॉप 10 में भी नही जा सकी । लेकिन उन्होंने कभी हार नही मानी अपनी कड़ी मेहनत से वह आगे बड़ती रही धीरे धीरे आज उन्होंने ऐसी ऊंचाइयों को छू लिया हैं आज वह इंडियन आइडल की जज हैं ।
नेहा कक्कड़ की शादी पिछले साल 24 अक्टूबर 2020 को हुई थी । यह एक दोनो से बेहद प्यार करते थे । आपको यह जान कर हैरानी होगी की नेहा कक्कड़ अपनी पति रोहन प्रीत से 6 साल बड़ी है । लेकिन कहते हैं ना जहा प्यार होता हैं वहा उमर नही देखी जाती । नेहा ककर और रोहनप्रीत की मुलाकात साल 2007 में हुई थी जब यह दोनो ‘सा रे गा मा’ में एक साथ ऑडियोटिन दे रहे थे ।
नेहा कक्कड़ का मुंबई में एक आलीशान बंगला हैं जिसकी कीमत आपको चौका देंगी , उसकी कीमत 4.5 मिलियन डॉलर हैं । नेहा कक्कड़ का दूसरा घर ऋषिकेश में भी हैं । वह घर भी बहुत सुंदर और आलीशान हैं।.
हाल ही में वह रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ अपने आलीशान मुंबई घर में रह रहे हैं । सोशल मीडिया पर एक्टिव ज्यादा होने से वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपने मुंबई वाले घर की फोटो शेयर करते रहते हैं ।
आपको जान कर हैरानी होगी कि नेहा कक्कड़ देश के सबसे ज्यादा फॉलो करनी वाली सिंगर हैं इंस्टाग्राम पर । नेहा कक्कड़ के 60M फॉलोअर्स हैं । नेहा ककर कभी कभी अपनी फोटो शेयर करती हैं तो उसमे उसके घर की फोटो भी दिखती हैं ।
उनके इंटीरियर से लेकर बेडरूम तक ऐसी सजावट होती हैं यकीन मानो आम इंसान देख कर पागल हो जाएंगा । एक से एक महंगी चीजे उनके घर में दिखने को मिलती हैं । नेहा ककर और रोहनप्रित अपने घर से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं , तभी उन्होंने अपने घर में सोफे के रंगों से लेकर दीवारों के रंगों तक एक एक चीज का ध्यान रखा गया । वह दोनो अपने घर के इंटीरियर का इतना ध्यान रखते हैं । वह घर की सजावट के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं