Mehandi Designs 2023 : हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं ये खास मेहंदी की डिजाइन्स, आप भी कीजिए ट्राई

Muskan Baslas
4 Min Read

Mehandi Design 2023 : जहां एक ओर शादियों की धूम मची है वहीं दूसरी और फेस्टिवल सीजन चल रहा है. त्योहारों के वक्त महिलाएं अपने मेक ओवर के साथ साज श्रंगार भी नहीं छोड़ती हैं. पूरी तरीके से सोलह सिंगार हर महिलाओं को पसंद होता है. यूं तो श्रंगार में 16 चीजें आती हैं लेकिन मेहंदी का इन डिजाइन्स में काफी अहम स्थान है. मेहंदी ( mehandi design ) लगाकर हाथ बहुत ज्यादा खूबसूरत लगते हैं. अगर आप भी अपने हाथों में मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन ( beautiful mehandi design )  लगाना चाहती हैं तो आज हम आपको ऐसे डिजाइन दिखाने वाले हैं जिन्हें फेस्टिवल सीजन पर आप अपने हाथों में बड़ी आसानी से लगवा सकती हैं.

arabian mehandi design

काफी अलग हैं ये मेहंदी के डिजाइन

शादी का फंक्शन हो या फिर फेस्टिवल सीजन, हर महिला बिल्कुल स्पेशल दिखना चाहती है फिर चाहे उसका ड्रेसिंग स्टाइल हो, ज्वेलरी डिजाइन हो या फिर मेहंदी डिजाइन. हर कोई चाहता है कि वह सबसे अलग दिखे और मजा तो तब आता है जब लोग आपके हाथों को देखकर कहते हैं कि “मेहंदी डिजाइन तो कमाल की है”

full hand mehandi design

आप देख सकते हैं इस मेहंदी डिजाइन ( traditional mehandi design ) में हर उंगली पर अलग-अलग डिजाइन है. पहले का चलन कुछ और था लोग हर ऊंगली पर एक ही डिजाइन बनाकर मेहंदी ( trending mehandi design ) लगाते थे

simple mehandi design

लेकिन अब जहां एक ओर पूरा हाथ भर भर कर मेहंदी लगाई जाती है वहीं दूसरी ओर कुछ मेहंदी की डिजाइंस में काफी स्पेस दिया जाता है. जिससे मेहंदी का लुक और भी खूबसूरत बनता है.

front and back mehandi design

पा’किस्तानी मेहंदी बनी पहली पसंद

पा’किस्तानी मेहंदी ( pakistani mehandi design ) लोगों को काफी खूबसूरत लगती है क्योंकि यह पूरे महीन पैटर्न पर लगाई जाती है जहां एक ओर अरेबियन मेहँदी डिजाइन ( arabian mehandi design )  के लोग दीवाने हैं वहीं दूसरी ओर पा’किस्तानी मेहंदी डिजाइन लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकी है.

pak’stani pattern mehandi design

हालांकि अब फूलों वाली मेहंदी ल़डकियों की पहली पसंद बन चुकी है जिसमें काफी सारे फ्लावरिंग पैटर्न ( flowering pattern mehandi design)लगाए जाते हैं. हाथों के पिछले हिस्से पर यह पैटर्न काफी शोभा देते हैं.

flower pattern mehandi design

यूँ तो मेहंदी लगाना हर किसी को पसंद नहीं होता लेकिन यह डिजाइन देख कर आपका मन भी मचल सकता है क्योंकि यह मेहंदी की डिजाइन बहुत ज्यादा खूबसूरत है. आप चाहे तो इसे सेव करके भी रख सकते हैं. कोई फंक्शन या त्यौहार हो तो आप ये डिजाइन यूज करके आसानी से लगा सकते हैं

Read More : 

सोने के दाम जानकर झूम उठी जनता, एक तोले यानी 10 ग्राम की कीमत हुई 33000 रुपये

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *