बॉलीवुड इंडस्ट्री में हम आए दिन कई सारी बातें सुनते हैं, जैसे कि कई सारे एक्टर्स एक दूसरे को डेट करते हैं या फिर कुछ सिंगल रहना पसंद करते हैं। देखा जाए तो वक्त वक्त पर कई सारे स्टार्स ने शादी कर ली है, लेकिन आज हम उन अभिनेत्रियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी उम्र 35 से 40 होने के बावजूद भी अब तक उन्होंने शादी नहीं की। आइए हम आपको बताते हैं, इस लिस्ट में किन-किन अभिनेत्रियों का नाम जुड़ा हुआ है?
दिव्या दत्ता
दिव्या दत्ता ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई सारी फिल्मों में काम किया है। यहां तक कि इनकी दमदार एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद भी आती है। लेकिन अब दिव्या दत्ता 44 साल की होने के बावजूद भी सिंगल लाइफ जी रही है। फिलहाल दिव्या दत्ता को आखरी बार कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ में देखा गया था।
अमीषा पटेल
अमीषा पटेल इनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, क्योंकि इनकी उम्र 46 हो चुकी है, लेकिन इनकी त्वचा से इनकी उम्र का पता नहीं लगाया जा सकता। यह इस उम्र में भी हॉट और गॉर्जियस है। लेकिन वहीं दूसरी और अभी भी अमीषा पटेल सिंगल ही अपनी जिंदगी जी रही है। फिलहाल इन दिनों अमीषा पटेल अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की शूटिंग में बिजी चल रही है।
तनीषा मुखर्जी
तनीषा मुखर्जी को तो आप सभी जानते होंगे। दरअसल ये काजोल की छोटी बहन है, जो कि अब तक सिंगल है। तनीषा मुखर्जी की उम्र अभी 40 के पर हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अब तक शादी नहीं की। तनीषा मुखर्जी का करियर अपनी बहन की तरह लाजवाब तो नहीं रहा, लेकिन इन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है।
तब्बू
इंडस्ट्री में दमदार किरदार से पहचाने जाने वाली अभिनेत्री तब्बू भी 51 वर्ष की हो जाने के बावजूद अभी भी अकेले ही बिस्तर पर रात बिताती है। आप ने हाल ही में तब्बू को ‘भूल भुलैया 2’ और ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाते हुए देखा होगा।
शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी दरअसल 43 की हो चुकी है, लेकिन वह अभी भी सिंगल है और अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही है। देखा जाए तो शमिता शेट्टी भी अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की तरह गॉर्जियस है। एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने अभी तक शादी नहीं की है। लेकिन हमारे सूत्रों से पता चला है कि शमिता शेट्टी राकेश बापट के साथ रिलेशनशिप में है। अब बस फैन्स चाहते हैं कि इन दोनों क्यूट कपल की जल्दी से शादी हो जाए।
सुष्मिता सेन
मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन 46 साल की हो जाने के बावजूद अभी भी सिंगल ही है। कुछ समय पहले आए इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता सेन ने बताया कि उनकी तीन बार शादी होते होते रह गई, जिसके बाद से उनके मन में शादी का ख्याल नहीं आ रहा है।