अब ऐसी दिखती है “कागज कलम दवात ला गाने” में अपने डांस से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस

अब ऐसी दिखती है “कागज कलम दवात ला गाने” में अपने डांस से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस

अगर आप 90 के दशक की फ़िल्मों के शोकीन हैं तो आपको हम फिल्म का कागज कलम दवात का गाना तो जरूर ही याद होगा। इस गाने में मशहूर एक्टर गोविन्दा के साथ नज़र आने वाली शिल्पा शिरोडकर ने अपने डांस से परदे पर तहलका मचा दिया था। इस गाने को लोग आज भी सुनना और देखना पसंद करते हैं ।

शिल्पा शिरोडकर

खेर इस लेख में हम इस गाने और फ़िल्म की बात नहीं करेंगे बल्कि आपको बताएँगे कि इस गाने में नज़र आने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर आज किस हाल में हैं । शिल्पा शिरोडकर ने 90 के दशक में एक से एक हिट फ़िल्मे देकर अपनी पहचान बनाई है और वह उस समय की लोकप्रिय अभिनेताओं में रह चुकी है और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है । शिल्पा शिरोडकर की एक्टिंग का जादू लोगों के सिर पर चढ़ कर बोला करता था। आज भी कई लोग इनकी एक्टिंग को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं।

शिल्पा शिरोडकर

वैसे तो इन्होने सो से ज्यादा फिल्मों में काम किया था लेकिन यह फ़ेमस साल 1993 में आई फिल्म आंखे से हुई थी। इस फिल्म में गोविंदा के साथ चंकी पांडे भी लीड रोल में दिखाई दिए थे और दोनो लोगों के बीच की बॉन्डिंग खूब पसंद की गई थी। शिल्पा शिरोडकर के अभिनय को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता था। उनकी अदाएं से लेकर चलने के अंदाज तक सभी लोगों को खूब भाता था।

शिल्पा शिरोडकर
अब शिल्पा शिरोडकर पूरी तरह बदल चुकी है लेकिन आज भी लोग इनकी तस्वीरों को बहुत ही ज्यादा पसंद करते दे रहे हैं। इसके अलावा वह शिल्पा जी को बहुत मिस भी करते हैं । इन एक बहन भी अदाकारा है । शिल्पा शिरोडकर द्वारा साल 2000 में ब्रिटिश बैंकर अपरेश रंजीत संग शादी रचा कर अपना घर बसा लिया गया था और तब से वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर जा चुकी हैं।

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *