अब रवीना को भी साउथ से आया ऑफर, पवन कल्याण के साथ कर सकती हैं फिल्म

अब रवीना को भी साउथ से आया ऑफर, पवन कल्याण के साथ कर सकती हैं फिल्म

केजीएफ 2 में प्रधानमंत्री रमिका सेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्मी करियर बनाने के दौरान उनका स्ट्रगलिंग पीरियड कैसा रहा था। साथ ही उन्होंने कई चीजों का भी खुलासा किया। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि केजीएफ 2 के बाद एक्ट्रेस एक बार फिर से साउथ फिल्म में नजर आ सकती है।Raveena Tandon in Pawan Kalyan's Bhavadeeyudu Bhagat Singh: यश की 'केजीएफ  2' के बाद पवन कल्याण की फिल्म भवदेयुडु भगत सिंह में रवीना टंडन ने मारी  एंट्री

साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर पवन कल्याण फिल्म भवदेयुडु भगत सिंह के साथ फैंस के बीच उतरने वाले हैं। फिल्म में पवन के साथ-साथ पूजा हेगड़े भी इसमें नजर आने वाली हैं। इसके अलावा ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर हरिशंकर ने रवीना टंडन को इस फिल्म के एक गाने में काम करने के लिए कहा है। फिलहाल भले ही रवीना टंडन ने इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया हो लेकिन इसी खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। रवीना टंडन के हाथ लगी मेगा बजट फिल्म, पवन कल्याण के साथ करेंगी स्क्रीन शेयर

पवन कल्याण की ये फिल्म 2022 के अक्टूबर महीने में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए पंकज त्रिपाठी टॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। अब ये देखना होगा कि क्या रवीना टंडन भी इस फिल्म में काम करेगी या फिर नहीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केजीएफ 2 का धमाल इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है।FIR against Raveena, Farah, Bharti for hurting religious sentiments -  OrissaPOST

फिल्म 300 करोड़ की कमाई के करीब पहुंच चुकी है। फिल्म में यश के अलावा लोगों को संजय दत्त और रवीना टंडन की एक्टिंग भी काफी पसंद आई है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रविवार के दिन अच्छी कमाई कर सकती है, जिसके चलते ये फिल्म 300 करोड़ के पार पहुंच जाएगी।

Deepak Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *