नुसरत और यश दासगुप्ता के रिलेशन की बात कंफर्म, एक्ट्रेस ने खुद किया इशारा

TMCसांसद नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन से अलग हो चुकी हैं। निखिल के साथ उनके रिलेशन सिर्फ एक कान्ट्रैक्ट मैरिज के अलावा कुछ नहीं था। ये बात खुद निखिल ने बताई।
वहीं निखिल ने ये भी बताकर सभी को चौंका दिया था । नुसरत के पेट में पल रहा बच्चा उनका नहीं है। तो फिर आखिर किसके बच्चे की मां बनीं हैं नुसरत। इस ओर इशारा खुद नुसरत ने किया है।
सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो
नुसरत एक बार फिर बच्चे के जन्म के बाद सोशल मीडिया में एक्टिव हुईं हैं।इंटरनेट पर नुसरत और उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता का एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो को देखकर हर कोई उन्हें अपने अपने तरीके से रिएक्शन दे रहा है।
यश के साथ जोड़ा गया था नाम
नुसरत का नाम पॉलिटिशियन, एक्टर और उनके क्लोज फ्रेंड यश दासगुप्ता के साथ जोड़ा गया। नुसरत ने एक फैन मेड वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया । जिसमे नुसरत और यश के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई दे रही है।
फैन्स ने नाम दिया ‘यशरत’
एक फैन ने वीडियो के नीचे कैप्शन में लिखा, ‘यीशान के जन्म के लिए यशरत को मुबारकां। नुसरत के फैन्स की तरफ से यीशान को खूब सारा प्यार।’
बस इस वीडियो और मैसेज को देखकर ये बात सरेआम हो गई कि नुसरत ने जिस बच्चे को जन्म दिया है हो ना हो उसके पिता यश हो सकते हैं। हालांकि नुसरत ने इस ओर अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं दी है, वो अक्सर बच्चे के पिता के नाम को लेकर भड़क जातीं हैं।