Nusrat Jahan Birthday : नुसरत जहां के खिलाफ मौलवियों ने जारी कर दिया था फतवा, संसद में इस अंदाज से कर दी थी बोलती बंद

Ranjana Pandey
5 Min Read

बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां 31 साल की हो गई है। उनका जन्म 8 जनवरी, 1990 को कोलकाता में हुआ था। नुसरत अपनी प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही।

वे लंबे समय से प्यार, शादी और फिर पति को धोखा देने की वजह से काफी चर्चा में रही। फिलहाल वे अपने तथाकथित पति यशदास गुप्ता और बेटे के साथ टाइम स्पेंड कर रही है।

बता दें कि नुरसत ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी और सालभर बाद ही उन्होंने इस शादी को अवैध बता दिया था। ये सारी बातें उस वक्त सामने आई थी जब उनके प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी। नीचे पढ़े नुसरत जहां की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें…

नुसरत जहां ने जब निखिल जैन से इंटरकास्ट मैरिज की तभी विवादों में आ गई थीं। उन्होंने निखिल जैन से तुर्की के बोरडम में शादी की थी। चूंकि नुसरत जहां मुस्लिम हैं, जबकि उनके पति जैन थे इसलिए इस शादी को लेकर काफी बवाल हुआ था। यहां तक कि कुछ मौलवियों ने तो नुसरत के खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया था।शादी के बाद नुसरत जहां ने तीज सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर की थीं। इनमें नुसरत 16 श्रृंगार किए पति निखिल जैन के साथ नजर आई थीं। नुसरत की फोटो देखने के बाद एक शख्स ने कहा था- शर्म करो, इस्लाम का पैगाम भूल गई क्या? वहीं एक और शख्स ने लिखा- प्लीज पहले अपना धर्म कन्फर्म कर लो। तुम मुस्लिम हो या हिंदू? एक और यूजर ने लिखा-मुस्लिम होकर हिंदू की तरह सिन्दूर लगाती हो, तुम पर शर्म आती है।

निखिल जैन से शादी के बाद नुसरत जहां एक बार सोशल मीडिया पर मां दुर्गा का रूप लिए नजर आई थीं। इस दौरान नुसरत ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिनको लेकर काफी विरोध हुआ था। इस मामले में नुसरत को कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी। धमकी मिलने पर नुसरत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

बता दें कि नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून, 2019 को शादी की थी। दोनों ने मुस्लिम, हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। निखिल कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है।

हालांकि, बाद में नुसरत जहां ने इस शादी को अवैध बताया था। नुसरत जहां ने बयान जारी कर कहा था- एक विदेशी भूमि पर होने की वजह से तुर्की मैरिज रेगुलेशन के मुताबिक ये शादी अमान्य है। इसके साथ ही ये एक इंटरफेथ मैरिज (दो मजहब के लोगों के बीच हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बता दें कि जब नुसरत जहां की प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी तो लोगों को उस वक्त सबसे ज्यादा इस बात को लेकर हैरानी हुई थी जब निखिल ने कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है। उन्होंने तो यह तक कह दिया था वे 6 महीने से पत्नी के साथ नहीं रहे है तो ये बच्चा उनका कैसे हो सकता है।एक इंटरव्यू में नुसरत जहां ने कहा था- मेरी निजी जिंदगी के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। इसलिए मैं अपनी शादी और संबंधों को लेकर चल रही अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। मेरी पर्सनल लाइफ के मामले पब्लिक के लिए नहीं है।

नुसरत जहां बंगाली एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था। बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ने वाली नुसरत ने करीब 3.5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी।नुसरत जहां ने 2011 में बंगाली फ‍िल्‍म Shotru से डेब्‍यू किया था। अब तक वो कई फ‍िल्‍मों में काम कर चुकी हैं और कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं। 2010 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। वो खोखा 420, खिलाड़ी और सोंधे नमार आगेय जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *