Ola का नया S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतने का मौका, मिल रहे डिस्काउंट्स के साथ अच्छे ऑफर्स भी !

Sumandeep Kaur
3 Min Read
ola S1x news today

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने घोषणा की है कि वे अपने भारत ईवी फेस्ट के दौरान एक्सटेंडेड वारंटी पर 50 प्रतिशत की छूट देंगे, जो लोग S1 Pro 2nd Gen की टेस्ट-राइड करेंगे, उन्हें Ola का नया S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतने का मौका मिल सकता है। वहीं, जो लोग अन्य लोगों को रेफर करते हैं, वे प्रति रेफरल ₹2,000 कमा सकते हैं।

 मिल रहे डिस्काउंट्स के साथ अच्छे ऑफर्स
HT ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार, OLA इलेक्ट्रिक भारत ईवी फेस्ट में एक्सटेंडेड वारंटी पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करेगी. इस बीच जो ग्राहक S1 Pro 2nd Gen की टेस्ट राइड का विकल्प चुनते हैं, उनके पास OLA का लेटेस्ट S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतने का मौका भी होगा. इसके अलावा, जो लोग दूसरों को फेस्ट के लिए रेफर करते हैं उन्हें प्रति सफल रेफरल पर 2,000 रुपये दिए जाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी छूट, एक्सचेंज और 3+2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी सहित कई अन्य बेनिफिट्स भी प्रदान कर रही है. एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,000 रुपये तक की छूट और कुछ क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 7,500 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।
फीचर्स भी बुहत अच्छे
ओला इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए एस1 एक्स सीरीज स्कूटर्स को अच्छे लुक और फीचर्स के साथ पेश किया है। S1 X+ में 5.0 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। बाद बाकी दोनों स्कूटर में 3.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इन स्कूटर्स का वजन 101 किलोग्राम से लेकर 108 किलोग्राम तक है। इनमें ट्विन टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक्स, सीबीएस स्टील व्हील, एलईडी लाइट्स, साइड स्टैंड अलर्ट और रिवर्स मोड समेत और भी खूबियां हैं।

तीनों वेरिएंट की कीमत  

ओला इलेक्ट्रिक के S1 X 2kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 79,999 रुपये और S1 X 3kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 89,999 रुपये है। वहीं, S1 X+ को आप महज 99,999 रुपये की इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ 21 अगस्त 2023 तक खरीद सकते हैं। एस1 एक्स प्लस की डिलिवरी आगामी सितंबर में शुरू होगी। वहीं, एस1 एक्स 3 किलोवॉट और एस1 एक्स 3 किलोवॉट वेरिएंट्स की डिलिवरी दिसंबर में शुरू होगी।

बैनटरी और  रेंज

ओला इलेक्ट्रिक के S1 X+ और S1 X 3kWh मॉडल में 3 किलोवॉट की बैटरी और 6kW का मोटर लगा है, जो कि सिंगल चार्ज पर 151 km (कंपनी का दावा) की रेंज देता है। इन दोनों मॉडल की स्पीड 90 kmph की है। वहीं, S1 X 2kWh वेरिएंट में 2 किलोवॉट की बैटरी और 6kW का मोटर लगा है और इसकी रेंज 91 km तक और टॉप स्पीड 85 kmph की है। इन स्कूटर्स की बैटरी को चार्ज होने में 7 घंटे से ज्यादा समय लगता है।

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं।सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *