ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने घोषणा की है कि वे अपने भारत ईवी फेस्ट के दौरान एक्सटेंडेड वारंटी पर 50 प्रतिशत की छूट देंगे, जो लोग S1 Pro 2nd Gen की टेस्ट-राइड करेंगे, उन्हें Ola का नया S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतने का मौका मिल सकता है। वहीं, जो लोग अन्य लोगों को रेफर करते हैं, वे प्रति रेफरल ₹2,000 कमा सकते हैं।
तीनों वेरिएंट की कीमत
ओला इलेक्ट्रिक के S1 X 2kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 79,999 रुपये और S1 X 3kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 89,999 रुपये है। वहीं, S1 X+ को आप महज 99,999 रुपये की इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ 21 अगस्त 2023 तक खरीद सकते हैं। एस1 एक्स प्लस की डिलिवरी आगामी सितंबर में शुरू होगी। वहीं, एस1 एक्स 3 किलोवॉट और एस1 एक्स 3 किलोवॉट वेरिएंट्स की डिलिवरी दिसंबर में शुरू होगी।
बैनटरी और रेंज
ओला इलेक्ट्रिक के S1 X+ और S1 X 3kWh मॉडल में 3 किलोवॉट की बैटरी और 6kW का मोटर लगा है, जो कि सिंगल चार्ज पर 151 km (कंपनी का दावा) की रेंज देता है। इन दोनों मॉडल की स्पीड 90 kmph की है। वहीं, S1 X 2kWh वेरिएंट में 2 किलोवॉट की बैटरी और 6kW का मोटर लगा है और इसकी रेंज 91 km तक और टॉप स्पीड 85 kmph की है। इन स्कूटर्स की बैटरी को चार्ज होने में 7 घंटे से ज्यादा समय लगता है।