सुष्मिता सेन कुछ समय पहले हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘आर्या 2’ में नज़र आई थीं और उन्हें उनके काम के लिए बहुत तारीफें मिलीं। पहले सीज़न में भी सुष्मिता का कमबैक देखकर लोग दंग रह गए। सुष्मिता ने अपने करियर में बहुत ज्यादा फ़िल्में तो नहीं कीं, लेकिन उन्होंने हिंदी फिल्मों में एक से बढ़कर एक धांसू आइटम नंबर किए हैं और वो भी उस समय में जब आइटम नंबर करने वाली एक्ट्रेसेज़ पर लोग बहुत चिढ़ते थे।
सुष्मिता ने अब बात करते हुए कहा है कि वो हमेशा से ऐसी गानों का हिस्सा बनने के लिए तैयार थीं। और इसका नतीजा ये भी हुआ था कि उनके ही मैनेजर इस हरकत के लिए उन्हें छोड़ गए थे। फिल्म कम्पेनियन से बात करते हुए सुष्मिता ने बताया, “मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि उस समय में जब लोग कहते थे – ‘आइटम नम्बर? मेन लीड एक्टर-एक्ट्रेस आइटम नंबर नहीं करते हैं, रेपुटेशन खराब हो जाएगा’। और मैं कहती थी – ‘मुझे लेलो’।
मेरे दो मैनेजर मुझे छोड़ गए थे क्योंकि उस समय उन्हें लगता था कि- ‘ये पागल है, आइटम गाने करने को हां कर देती है, और आप उसे पूरी फिल्म में लेने की सोच रहे हो।’
सुष्मिता ने कहा कि गाने तो गाने होते हैं और बुरी फिल्म के अच्छे गाने भी बहुत चल जाते हैं। सुष्मिता ने ‘मैं कुड़ी अनजानी हूं’ (ज़ोर), ‘महबूब मेरे’ (फिजा), ‘दिलबर दिलबर’ (सिर्फ तुम) जैसे कई यादगार आइटम नंबर किए जिनमें उन्हें आज भी बहुत पसंद किया जाता है। उन्होंने इंटरव्यू में आगे कहा कि उस समय अगर अपने मैनेजर के लिए काम करने से मना किया तो समझो कि वो भड़क जाएंगे।
जैसे यदि कोई ऑफर आपको अच्छा लगे और आपके मैनेजर की उसमे रजामंदी न हो तो वो उस काम को लेकर काफी भड़क जाते थे। क्योंकि उन्हें ये लगता कि इंडस्ट्री में सालों से हैं और आज की नई लड़की उनकी बातों को नजर अंदाज कर रही है. लिहाजा उन्हें लगता कि आगे आने वाले समय में ये टिक नहीं पाएगी।