सुस्मिता सेन को आइटम नंबर करने पर उनके मैनेजर कहते थे पागल, कईयों ने छोड़ दी थी नौकरी

Deepak Pandey
3 Min Read

सुष्मिता सेन कुछ समय पहले हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘आर्या 2’ में नज़र आई थीं और उन्हें उनके काम के लिए बहुत तारीफें मिलीं। पहले सीज़न में भी सुष्मिता का कमबैक देखकर लोग दंग रह गए। सुष्मिता ने अपने करियर में बहुत ज्यादा फ़िल्में तो नहीं कीं, लेकिन उन्होंने हिंदी फिल्मों में एक से बढ़कर एक धांसू आइटम नंबर किए हैं और वो भी उस समय में जब आइटम नंबर करने वाली एक्ट्रेसेज़ पर लोग बहुत चिढ़ते थे।11 unseen pictures and videos of Sushmita Sen from Miss Universe 1994 |  Vogue India

सुष्मिता ने अब बात करते हुए कहा है कि वो हमेशा से ऐसी गानों का हिस्सा बनने के लिए तैयार थीं। और इसका नतीजा ये भी हुआ था कि उनके ही मैनेजर इस हरकत के लिए उन्हें छोड़ गए थे। फिल्म कम्पेनियन से बात करते हुए सुष्मिता ने बताया, “मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि उस समय में जब लोग कहते थे – ‘आइटम नम्बर? मेन लीड एक्टर-एक्ट्रेस आइटम नंबर नहीं करते हैं, रेपुटेशन खराब हो जाएगा’। और मैं कहती थी – ‘मुझे लेलो’।Sushmita Sen filmography - Wikipedia

मेरे दो मैनेजर मुझे छोड़ गए थे क्योंकि उस समय उन्हें लगता था कि- ‘ये पागल है, आइटम गाने करने को हां कर देती है, और आप उसे पूरी फिल्म में लेने की सोच रहे हो।’
Sushmita Sen Does Not See The Effect Of Increasing Age, Its Secret Is  Hidden In This Home Remedy | Sushmita Sen पर नहीं दिखता बढ़ती उम्र का असर,  इस घरेलू नुस्खे में

सुष्मिता ने कहा कि गाने तो गाने होते हैं और बुरी फिल्म के अच्छे गाने भी बहुत चल जाते हैं। सुष्मिता ने ‘मैं कुड़ी अनजानी हूं’ (ज़ोर), ‘महबूब मेरे’ (फिजा), ‘दिलबर दिलबर’ (सिर्फ तुम) जैसे कई यादगार आइटम नंबर किए जिनमें उन्हें आज भी बहुत पसंद किया जाता है। उन्होंने इंटरव्यू में आगे कहा कि उस समय अगर अपने मैनेजर के लिए  काम करने से मना किया तो समझो कि वो भड़क जाएंगे।Sushmita Sen Opens Up About Her Battle With Addisons Disease | इरफान खान,  ऋषि कपूर के बाद अब सुष्मिता सेन ने हटाया अपनी इस बीमारी से पर्दा | Patrika  News

जैसे यदि कोई ऑफर आपको अच्छा लगे और आपके मैनेजर की उसमे रजामंदी न हो तो वो उस काम को लेकर काफी भड़क जाते थे। क्योंकि उन्हें ये लगता कि इंडस्ट्री में सालों से हैं और आज की नई लड़की उनकी बातों को नजर अंदाज कर रही है. लिहाजा उन्हें लगता कि आगे आने वाले समय में ये टिक नहीं पाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *