मौनी रॉय ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार के साथ शादी की। शादी की रस्में दो दिन तक गोवा में हुईं। उन्होंने मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए। इस सेरेमनी में दोनों परिवारों के करीबी ही शामिल रहे। मौनी और सूरज ने 14 फरवरी को अपना पहला वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट किया। अब मौका इतना खास है तो जाहिर है गिफ्ट भी खास होना चाहिए। सूरज ने मौनी को वैलेंटाइंस डे पर महंगा गिफ्ट दिया है। मौनी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपना गिफ्ट फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
मौनी रॉय को मिला बिग सरप्राइज
सूरज ने मौनी को वैलेंटाइंस डे पर सरप्राइज देने का फैसला किया और वैलेंटाइंस डे पर एक नहीं बल्कि 4 डायमंड रिंग गिफ्ट दीं। जाहिर है मौनी पति से ऐसा गिफ्ट पाकर बेहद खुश हुईं। उन्होंने अपनी खुशी फैन्स के साथ शेयर की।
View this post on Instagram
वैलेंटाइंस डे पर सूरज नाम्बियार ने रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी मौनी? यह एक सवाल था… तुम्हारे पास कोई च्वॉइस नहीं है- हम शादीशुदा हैं। मैं तुमसे प्यार करता हूं।
View this post on Instagram
कपल गोल्स देने के साथ-साथ मौनी ने अपने हनीमून के दौरान कुछ सोलो पिक्स भी शेयर की थी। और अपने फैंस को ये बताने की कोशिश की कि शादी के पहले और बाद भी आप खुद को कैसे स्पेशल फील करा सकते हैं।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस मौनी रॉय ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। दोनों ने 27 जनवरी को ही गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की, जिसमें कई सितारों ने भी शिरकत की थी। मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी मलयालम बंगाली दो रीति-रिवाजों से हुई है। शादी करने के बाद मौनी रॉय अपने पति सूरज के साथ हनीमून पीरियड एंजॉय कर रही हैं।
मौनी की शादी, उनका लहंगा और उनके हर फंक्शन के लुक्स ने काफी सुर्खियां बटोरी। मौनी और सूरज का हनीमून डेस्टिनेशन बेहद रोमांटिक है। मौनी रॉय की वेडिंग फोटोज अभी तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं और अब तो उनकी हनीमून पिक्स भी तबाड़तोड़ वायरल हो रही हैं। हम भी मौनी और सूरज को हैप्पी मैरिड लाइफ विश करते हैं।