OYO होटल में रुकने और गेट की कुण्डी बंद करने से पहले ये बात जान लेना -नहीं तो पड़ जाओगे मुसीबत में

Shilpi Soni
3 Min Read

OYO होटल में ठहरने वालों के लोगो के लिए एक गुड न्यूज है। अगर आप अक्‍सर आउट डोर ट्र‍िप में ओयो होटल या ओयो रूम में स्‍टे करते हैं तो यह खबर पढ़कर आपको खुश कर देगी। जी हां, भारत की फेमस ऑनलाइन होटल बुकिंग साइट और प्लेटफार्म ओयो वर्ल्ड (MSME Day के मौके पर एक आकर्षक स्‍कीम लेकर आई है।  इस स्‍कीम के तहत OYO ग्राहकों को सस्ते में OYO रूम बुक करने की सुविधा दे रहा है। OYO की तरफ से द‍िए जा रहे ऑफर के तहत ग्राहक 60 प्रत‍िशत तक के डिस्काउंट पर होटल में कमरे की बुकिंग कर सकते हैं।

दरअसल, OYO की तरफ से छोटे व्यवसायों से जुड़े लोगों को 60 प्रत‍िशत तक की छूट ऑफर की जा रही है। ऑनलाइन होटल बुकिंग साइट और प्लेटफार्म ओयो की तरफ से इस बारे में बताया गया क‍ि छोटे कारोबार से जुड़े लोगों को उससे जुड़े होटलों में रुकने पर ल‍िम‍िटेड टाइम के लिए 60 फीसदी की छूट मिलेगी।

बता दें कि पूरी दुनिया में छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहन देने के लिए वर्ल्ड एमएसएमई डे (World MSME Day) मनाया जाता है। ऐसे में ओयो होटल में बुकिंग करने पर छोटे व्यापारियों को इस स्पेशल ऑफर का लाभ मिलेगा। तो चलिए हम आपको इस डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए नियम और शर्तों के बारे में बताते हैं…

मिल रहा है 60% प्रतिशत का डिस्काउंट

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि यह सुविधा छोटे और मध्यम स्तर के कारोबार‍ियों के लि‍ए है।  इसका ऐलान विश्व एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) दिवस के मौके पर क‍िया गया। ओयो ने कहा है कि ”छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसाय से जुड़े लोगों को 27 जून से 3 जुलाई, 2022 तक ओयो होटल में रुकने पर 60 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट देशभर में OYO की करीब 2,000 प्रॉपर्टी में 10 हजार से अधिक कमरों पर दी जा रही है।”

जल्द आएगा कंपनी का आईपीओ

बता दे की ओयो ऑनलाइन होटल बुकिंग कंपनी अपने आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है। इस मामले पर कंपनी ने बाजार ट्रेडिंग पर नजर रखने वाली संस्था सेबी को एक लेटर लिखकर IPO लाने के लिए एप्लीकेशन लिखी है। कंपनी ने यह टारगेट बनाया है कि वह इस आईपीओ के जरिए कुल 8,430 करोड़ रुपये जमा कर सकें। कंपनी सितंबर तक आपका आईपी मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

 कौन हैं OYO के मालिक

मालूम हो की अक्सर बड़ी-बड़ी कम्पनीयों के मालिक बहुत पढ़े-लिखे लोग होते हैं पर OYO के केस में ऐसा कुछ भी नही है क्योकि OYO के मालिक एक कॉलेज droup-out हैं जिनका नाम है रितेश अग्रवाल। उन्होंने सिर्फ अपनी महंत, लगन और अपनी इच्छा शक्ति  के कारण  OYO जैसी कम्पनी को 19 वर्ष की उम्र में स्टार्ट कर दिया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *