सैफ अली खान के बेटे को नहीं… बल्कि इस एक्टर को डेट कर श्वेता तिवारी की लाडली, जाने कौन हैं पलक तिवारी के बॉयफ्रेंड?

सैफ अली खान के बेटे को नहीं… बल्कि इस एक्टर को डेट कर श्वेता तिवारी की लाडली, जाने कौन हैं पलक तिवारी के बॉयफ्रेंड?

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी एक्ट्रेस पलक तिवारी (Palak Tiwari) हमेशा अपने लुक्स और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी भी जल्द फिल्मी दुनिया में कदम रखने को तैयार है। मां की तरह पलक भी लोगों को दिलों पर छाई हुई है हालांकि पलक तिवारी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है उन्होंने पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के गाने ‘बिजली बिजली’ में म्यूजिक एल्बम में कदम रखा।

इन दिनों पलक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। बीते दिनों पलक का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राह‍िम अली खान संग जोड़ा जा रहा है, हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने डेटिंग की अफवाहों पर सफाई देते हुए कहा कि, ‘वह और इब्राहिम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।’

अब खबर है श्वेता तिवारी की बेटी इब्राह‍िम को नहीं बल्कि फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे वेदांग रैना  को डेट कर रही हैं। वेदांग जोया अख्तर की ‘द आर्चीज़’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे  हैं। वेदांग के अलावा इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।

ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पलक तिवारी और वेदांग रैना एक ही टैलेंट एजेंसी में थे। कथित तौर पर दोनों पहली बार टैलेंट एजेंसी की पार्टी में ही मिले थे और तभी से ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, ये दोनों पिछले दो सालों से रिलेशन में हैं। अक्सर दोनों को पार्टियों और इवेंट्स में साथ देखा जाता है।

खबरों की माने तो पलक की मां और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी बेटी की पसंद से खुश हैं। साथ ही ये भी बताया कि, अभी दोनों अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं करेंगे। सूत्र ने बताया है, ”जाहिर है पलक और वेदांग दोनों अपने पेशेवर जीवन पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, लेकिन वो इतनी जल्दी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं करेंगे।”

पलक तिवारी का वर्कफ्रंट

पलक तिवारी के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ में नजर आएंगी। यह एक हॉरर और सस्पेंस से भरी फिल्म है। पलक तिवारी और विवेके ओबेरॉय के अलावा तनीषा मुखर्जी, मल्लिका शेरावत और शिविन नारंग नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल रंजन मिश्रा कर रहे हैं। इस फिल्म के प्रड्यूसर्स में से एक विवेक ओबेरॉय भी हैं।

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *