मनीष मल्होत्रा के घर तक भी पहुंच गईं परणीति चोपड़ा, शादी करने की हुई जल्दी

Muskan Baslas
3 Min Read

Parineeti Chopra : बॉलीवुड में एक बात तो कहना उचित होगा कि “धुआं वही उठता है जहां पहले आग लग चुकी हो”. हो सकता है इस बात का मतलब आप अभी नहीं समझे लेकिन चाहे आप आम इंसान हो या फिर बॉलीवुड के कलाकार, सभी की यही कहानी है. दरअसल आपको बता दें कि यहां बात किसी और अभिनेत्री की नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा ( parineeti chopra ) की हो रही है. हाल ही में परिणीति चोपड़ा को राज्यसभा सांसद राघव चढ़ा ( parineeti chopra and raghav chadda ) के साथ स्पाट किया गया था और जैसे ही दोनों का साथ कैमरा की निगाहों में आया.

वैसे ही बातें बनने लगीं. यूँ तो ऐसा पहली बार नहीं है कि राजनीति से जुड़े किसी इंसान का अफेयर किसी फिल्मी सितारे से चल रहा है. लेकिन अभी तो सोशल मीडिया पर इसी बात का धुआं उठ रहा है.

वायरल हुआ वीडियो

हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा का एक वीडियो ( parineeti chopra and raghav chadda viral video ) वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखते ही कुछ लोग इतना तक कह रहे हैं कि दोनों ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं.

 

लोगों का शक तब और ज्यादा पक्का हुआ जब परिणीति चोपड़ा को मनीष मल्होत्रा ( parineeti chopra and manish malhotra ) के घर देखा गया था. लोगों ने तो यह तक सोच लिया कि वह अपनी वेडिंग कॉस्टयूम डिजाइन कराने वाली है. खबरों के मुताबिक सुनने में आ रहा है कि यह जोड़ी जल्दी अपना रोका करने वाली है.

परनीति की शादी है सुर्खियों में

सोशल मीडिया पर फ़िलहाल आग लगी हुई है. लोग अनुमान लगा रहे हैं कि परिणीति चोपड़ा ( parineeti chopra marriage ) कब शादी करेंगी? क्या अगले महीने दोनों ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं? इसके पीछे कितना सच है यह तो वक्त ही बता सकता है.

फ़िलहाल वीडियो पर जमकर कमेन्ट आ रहे हैं. लोग उन्हें सलाह दे रहे हैं कि वह अपना कॉस्टयूम मनीष मल्होत्रा से डिजाइन ना कराएं, कुछ लड़कियों ने उन्हें यहां तक हिदायत दे दी कि उन्हें अपनी शादी में पिंक कलर का लहंगा लेना चाहिए.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि परनीति मीडिया ( bollywood actress parineeti chopra ) के सामने काफी अनकंफरटेबल फील कर रही है. लोगों ने उन्हें कई बातों को लेकर भी उन्हें कई तरीके की सलाह दी है कि खुद में कॉन्फिडेंट बरकरार रखो, फ़िलहाल वह अपनों से दूर अपनी नॉर्मल लाइफ एंजॉय कर रही है.

Read More : 

किंग खान की इन 3 फिल्मों ने रचा इतिहास, एक फिल्म का नाम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *